लखनऊ : यू तो मदर्स डे को बीते हुए 1 हफ्ते हो रहे हैं, लेकिन इसे मनाने वालों का जोश कम नहीं हो रहा. एक हफ्ते बाद अवतार फाउंडेशन ने शीरोज हैंगआउट कैफे में मदर्स डे का आयोजन किया. इस आयोजन के तहत उन्होंने वृद्धाआश्रम में रह रही महिलाओं और माओं की कहानी को दिखलाया और उन्हें सम्मानित किया.
- फाउंडेशन ने मदर्स डे को मनाने के लिए काफी जद्दोजहद कर वृद्ध आश्रमों और जगह का चयन किया.
- अवतार फाउंडेशन ने शीरोज हैंग आउट कैफे में मदर्स डे का आयोजन किया.
- माताओं के जीवन की कठिनाई, परिश्रम और संघर्ष के ऊपर वीडियो क्लीप बना किया सम्मानित.
अवतार फाउंडेशन के संचालक अमित अवतार ने बताया कि मातृ दिवस के अवसर पर हमारे फाउंडेशन ने उन माताओं को सम्मानित करने का छोटा सा प्रयास किया है, जिन्होंने अपने जीवन में कठिनाई, परिश्रम और संघर्ष कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है, लेकिन इसके बावजूद वह आज वृद्ध आश्रम में अपना जीवन बिताने को मजबूर हैं. हमने उन सभी माताओं की वीडियो क्लिप्स बनाई है, उनके संघर्षों को जाना है और इसे हम वायरल कर रहे हैं, ताकि आश्रम में रहने वाली इन माओं के बच्चों को भी यह एहसास हो कि मां वृद्ध आश्रम में नहीं घर में साथ रहने के लिए होती हैं.