ETV Bharat / state

लखनऊ: वृद्धाश्रम में रह रहीं माताओं को मिला सम्मान तो छलक उठीं आंखें - awtar foundation give recognition to mothers

राजधानी लखनऊ में वृद्धाआश्रम में रह रहीं माताओं के लिए अवतार फाउंडेशन ने मदर्स डे को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान फाउंडेशन की तरफ से माताओं के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया और उन्हें सम्मानित किया गया.

सम्मान पाकर भावुक हुई मां
author img

By

Published : May 20, 2019, 6:05 AM IST

लखनऊ : यू तो मदर्स डे को बीते हुए 1 हफ्ते हो रहे हैं, लेकिन इसे मनाने वालों का जोश कम नहीं हो रहा. एक हफ्ते बाद अवतार फाउंडेशन ने शीरोज हैंगआउट कैफे में मदर्स डे का आयोजन किया. इस आयोजन के तहत उन्होंने वृद्धाआश्रम में रह रही महिलाओं और माओं की कहानी को दिखलाया और उन्हें सम्मानित किया.

अवतार फाउंडेशन ने किया माताओं को सम्मानित
  • फाउंडेशन ने मदर्स डे को मनाने के लिए काफी जद्दोजहद कर वृद्ध आश्रमों और जगह का चयन किया.
  • अवतार फाउंडेशन ने शीरोज हैंग आउट कैफे में मदर्स डे का आयोजन किया.
  • माताओं के जीवन की कठिनाई, परिश्रम और संघर्ष के ऊपर वीडियो क्लीप बना किया सम्मानित.

अवतार फाउंडेशन के संचालक अमित अवतार ने बताया कि मातृ दिवस के अवसर पर हमारे फाउंडेशन ने उन माताओं को सम्मानित करने का छोटा सा प्रयास किया है, जिन्होंने अपने जीवन में कठिनाई, परिश्रम और संघर्ष कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है, लेकिन इसके बावजूद वह आज वृद्ध आश्रम में अपना जीवन बिताने को मजबूर हैं. हमने उन सभी माताओं की वीडियो क्लिप्स बनाई है, उनके संघर्षों को जाना है और इसे हम वायरल कर रहे हैं, ताकि आश्रम में रहने वाली इन माओं के बच्चों को भी यह एहसास हो कि मां वृद्ध आश्रम में नहीं घर में साथ रहने के लिए होती हैं.

लखनऊ : यू तो मदर्स डे को बीते हुए 1 हफ्ते हो रहे हैं, लेकिन इसे मनाने वालों का जोश कम नहीं हो रहा. एक हफ्ते बाद अवतार फाउंडेशन ने शीरोज हैंगआउट कैफे में मदर्स डे का आयोजन किया. इस आयोजन के तहत उन्होंने वृद्धाआश्रम में रह रही महिलाओं और माओं की कहानी को दिखलाया और उन्हें सम्मानित किया.

अवतार फाउंडेशन ने किया माताओं को सम्मानित
  • फाउंडेशन ने मदर्स डे को मनाने के लिए काफी जद्दोजहद कर वृद्ध आश्रमों और जगह का चयन किया.
  • अवतार फाउंडेशन ने शीरोज हैंग आउट कैफे में मदर्स डे का आयोजन किया.
  • माताओं के जीवन की कठिनाई, परिश्रम और संघर्ष के ऊपर वीडियो क्लीप बना किया सम्मानित.

अवतार फाउंडेशन के संचालक अमित अवतार ने बताया कि मातृ दिवस के अवसर पर हमारे फाउंडेशन ने उन माताओं को सम्मानित करने का छोटा सा प्रयास किया है, जिन्होंने अपने जीवन में कठिनाई, परिश्रम और संघर्ष कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है, लेकिन इसके बावजूद वह आज वृद्ध आश्रम में अपना जीवन बिताने को मजबूर हैं. हमने उन सभी माताओं की वीडियो क्लिप्स बनाई है, उनके संघर्षों को जाना है और इसे हम वायरल कर रहे हैं, ताकि आश्रम में रहने वाली इन माओं के बच्चों को भी यह एहसास हो कि मां वृद्ध आश्रम में नहीं घर में साथ रहने के लिए होती हैं.

Intro:लखनऊ। यू तो मदर्स डे को बीते हुए 1 हफ्ते हो रहे हैं लेकिन इसे मनाने वालों का जोश कम नहीं हो रहा। एक हफ्ते बाद अवतार फाउंडेशन ने शीरोज हैंग आउट कैफे में मदर्स डे का आयोजन किया। इस आयोजन के तहत उन्होंने वृद्ध आश्रम में रह रही महिलाओं और माओ की कहानी को दिखलाया और उन्हें सम्मानित किया।


Body:वीओ1

फाउंडेशन ने मदर्स डे को मनाने के लिए काफी जद्दोजहद कर वृद्ध आश्रमों और ऐसी जगहों का चयन किया जहां पर महिलाएं रहती हो और जिनके लिए मदर्स डे के मायने बिल्कुल अलग हो। मदर्स डे बीतने के 1 हफ्ते बाद 19 मई को अवतार फाउंडेशन ने शीरोज हैंग आउट कैफे में मदर्स डे का आयोजन किया। अवतार फाउंडेशन के संचालक अमित अवतार ने बताया कि मातृ दिवस के अवसर पर हमारे फाउंडेशन ने उन माताओं को सम्मानित करने का छोटा सा प्रयास किया है जिन्होंने अपने जीवन में कठिनाई, परिश्रम और संघर्ष कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है लेकिन इसके बावजूद वह आज वृद्ध आश्रम में अपना जीवन बिताने को मजबूर हैं। हमने उन सभी माताओं की वीडियो क्लिप्स बनाई है, उनके संघर्षों को जाना है और इसे हम वायरल कर रहे हैं ताकि आश्रम में रहने वाली इन माओं के बच्चों को भी यह एहसास हो कि मां वृद्ध आश्रम में नहीं घर में साथ रहने के लिए होती हैं।

वीडियो क्लिप्स के साथ ही साथ उन माओ को सम्मानित भी किया गया है जो वृद्ध आश्रम में रह रही हैं। वृद्ध आश्रम में कुछ ऐसी महिलाएं भी रह रही है जिनके बच्चे अभी छोटे हैं लेकिन उनके पालन पोषण के लिए उन्हें कहीं रहने का सहारा चाहिए था।




Conclusion:सम्मानित हुई महिलाओं से जब ईटीवी भारत में बात की तो खुशी से उनकी आंखें छलक आई उन्होंने कहा कि यह सम्मान हमारे जीवन में पहली बार हमें मिला है जिसकी हमें कभी अपेक्षा नहीं थी और इस सम्मान को पाकर वह बेहद खुश हैं।

बाइट- मल्लिका, विजय भारती, उर्मिला, अमित अवतार


रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.