ETV Bharat / state

ये अधूरे वादे भाजपा के नए चुनावी घोषणा पत्र के लिए बने चुनौती...जानिए इनके बारे में

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र तैयार किया जा रहा है. भाजपा के पिछले लोक कल्याण संकल्प पत्र के कई वादे अभी भी अधूरे रह गए हैं. ऐसे में ये अधूरे वादे इस बार पार्टी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

पुराने अधूरे वादे भाजपा के लिए बने चुनौती.
पुराने अधूरे वादे भाजपा के लिए बने चुनौती.
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 9:45 PM IST

लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का लोक कल्याण संकल्प पत्र 10 जनवरी तक जारी किया जाएगा. इसमें भाजपा करीब 20 से 25 वादों को शामिल करेगी. भाजपा के पिछले लोक कल्याण संकल्प पत्र में शामिल सस्ती बिजली, युवाओं को टैबलेट और लैपटॉप देने जैसे वादे अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं. ये अधूरे वादे ही पार्टी के लिए चुनौती बन गए हैं. विपक्षी लगातार इन अधूरे वादों को मुद्दा बनाकर बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में ये पुराने अधूरे वादे भाजपा के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को समिति का अध्यक्ष घोषित किया है. राज्यसभा सांसद ब्रज लाल को उपाध्यक्ष व सांसद राजेश वर्मा, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अतुल गर्ग, सांसद विजय पाल तोमर, रीता बहुगुणा जोशी, कान्ताकर्दम, श्रीमती सीमा द्विवेदी तथा पुष्कर मिश्रा को सदस्य नामित किया है.

पुराने अधूरे वादे भाजपा के लिए बने चुनौती.

गौरतलब है कि वर्ष 2017 के लोक कल्याण संकल्प पत्र में भाजपा ने परिवर्तन का नारा देते हुए 20 घोषणाओं का समावेश किया था. जिसमें बेरोजगारी, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, किसानों की कर्ज माफी, किसान कल्याण, महिला सुरक्षा, भयमुक्त समाज, एंटी भूमाफिया, एंटी रोमियो, बेहतर शिक्षा, सस्ती बिजली और विद्यार्थियों के टैबलेट और लैपटॉप जैसी योजनाओं को शामिल किया गया था.


भाजपा के पास ज्यादातर घोषणाओं के पूरा होने से संबंधित कुछ न कुछ तथ्य हैं. हालांकि सस्ती बिजली, युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट देने के वादे पर भाजपा मात खा गई है. भाजपा ने टैबलेट देने की शुरुआत अब की है जबकि बिजली महंगी होती जा रही है. रिहायशी बिजली का दाम सात रुपये यूनिट तक है जो आम आदमी पर भारी पड़ रही है. बात केवल बिजली और टैबलेट की ही नहीं है. भाजपा पर कम रोजगार देने का भी आरोप है. यह बात दीगर है कि पार्टी चार लाख सरकारी नौकरी देने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बाबा विश्वनाथ के आंगन में स्थापित हुईं मां अन्नपूर्णा, CM योगी ने की प्राण-प्रतिष्ठा


राजनैतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह कहते हैं कि भाजपा इस चुनाव में मुख्य रूप से एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. इससे किसानों को लाभ होगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी घोषणा होगी. उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के अलावा धार्मिक पर्यटन केंद्रों के लिए भाजपा अहम घोषणा करेगी. इसके जरिए भाजपा ध्रुवीकरण को हवा देगी.

वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने बताया कि पिछले घोषणा पत्र के सारे दावे पूरे करेंगे. इसके आगे के काम अगली सरकार में होंगे. उन्होंने बताया कि हम सारे वादे पूरे करेंगे, जिसका पूरा असर दिखाई देगा.

17 नवंबर को कमेटी की पहली बैठक

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में 17 नवंबर को उनके आवास पर घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक होगी. विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा पत्र के लिए प्रदेश के सभी लोगों एवं सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. भाजपा अपने घोषणा पत्र में कम से कम तीन ऐसी घोषणाओं को शामिल करेगी जिसके जरिये चुनावी समीकरण को पूरी तरह से बदला जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का लोक कल्याण संकल्प पत्र 10 जनवरी तक जारी किया जाएगा. इसमें भाजपा करीब 20 से 25 वादों को शामिल करेगी. भाजपा के पिछले लोक कल्याण संकल्प पत्र में शामिल सस्ती बिजली, युवाओं को टैबलेट और लैपटॉप देने जैसे वादे अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं. ये अधूरे वादे ही पार्टी के लिए चुनौती बन गए हैं. विपक्षी लगातार इन अधूरे वादों को मुद्दा बनाकर बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में ये पुराने अधूरे वादे भाजपा के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को समिति का अध्यक्ष घोषित किया है. राज्यसभा सांसद ब्रज लाल को उपाध्यक्ष व सांसद राजेश वर्मा, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अतुल गर्ग, सांसद विजय पाल तोमर, रीता बहुगुणा जोशी, कान्ताकर्दम, श्रीमती सीमा द्विवेदी तथा पुष्कर मिश्रा को सदस्य नामित किया है.

पुराने अधूरे वादे भाजपा के लिए बने चुनौती.

गौरतलब है कि वर्ष 2017 के लोक कल्याण संकल्प पत्र में भाजपा ने परिवर्तन का नारा देते हुए 20 घोषणाओं का समावेश किया था. जिसमें बेरोजगारी, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, किसानों की कर्ज माफी, किसान कल्याण, महिला सुरक्षा, भयमुक्त समाज, एंटी भूमाफिया, एंटी रोमियो, बेहतर शिक्षा, सस्ती बिजली और विद्यार्थियों के टैबलेट और लैपटॉप जैसी योजनाओं को शामिल किया गया था.


भाजपा के पास ज्यादातर घोषणाओं के पूरा होने से संबंधित कुछ न कुछ तथ्य हैं. हालांकि सस्ती बिजली, युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट देने के वादे पर भाजपा मात खा गई है. भाजपा ने टैबलेट देने की शुरुआत अब की है जबकि बिजली महंगी होती जा रही है. रिहायशी बिजली का दाम सात रुपये यूनिट तक है जो आम आदमी पर भारी पड़ रही है. बात केवल बिजली और टैबलेट की ही नहीं है. भाजपा पर कम रोजगार देने का भी आरोप है. यह बात दीगर है कि पार्टी चार लाख सरकारी नौकरी देने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बाबा विश्वनाथ के आंगन में स्थापित हुईं मां अन्नपूर्णा, CM योगी ने की प्राण-प्रतिष्ठा


राजनैतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह कहते हैं कि भाजपा इस चुनाव में मुख्य रूप से एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. इससे किसानों को लाभ होगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी घोषणा होगी. उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के अलावा धार्मिक पर्यटन केंद्रों के लिए भाजपा अहम घोषणा करेगी. इसके जरिए भाजपा ध्रुवीकरण को हवा देगी.

वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने बताया कि पिछले घोषणा पत्र के सारे दावे पूरे करेंगे. इसके आगे के काम अगली सरकार में होंगे. उन्होंने बताया कि हम सारे वादे पूरे करेंगे, जिसका पूरा असर दिखाई देगा.

17 नवंबर को कमेटी की पहली बैठक

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में 17 नवंबर को उनके आवास पर घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक होगी. विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा पत्र के लिए प्रदेश के सभी लोगों एवं सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. भाजपा अपने घोषणा पत्र में कम से कम तीन ऐसी घोषणाओं को शामिल करेगी जिसके जरिये चुनावी समीकरण को पूरी तरह से बदला जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 15, 2021, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.