ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी विवाद में बुजुर्ग की हत्या, हिरासत में लिए गए दामाद और नाती

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 12:07 PM IST

राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. सुबह मृतक के मुंह से खून बहता देख पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के दामाद व नाती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्रॉपर्टी विवाद में बुजुर्ग की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है.

प्रॉपर्टी विवाद में बुजुर्ग की हत्या
प्रॉपर्टी विवाद में बुजुर्ग की हत्या

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी के विवाद में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतक के दामाद और नाती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, राजधानी लखनऊ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 3 दिनों में 3 बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई है. माल और निगोहा थाना क्षेत्र के बाद शनिवार सुबह चिनहट क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक गोपी कश्यप (75) चिनहट थाना क्षेत्र के जुग्गौर इलाके में अपनी 3 बेटियों व दामाद के साथ रहते थे. गोपी घर के बाहर ही सोते थे. गोपी कश्यप का उनकी बड़ी बेटी व दामाद से प्रॉपर्टी को लेकर काफी विवाद होता रहता था. अभी हाल ही में मृतक गोपी ने एक जमीन का लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपये में बेचा था. उन रुपयों के बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा था.

बताया जा रहा है कि गोपी ने उस रकम को तीनों बेटी व दामाद में बांट दिया था, लेकिन बंटवारे में बड़ी बेटी के हिस्से में कम आने पर वह पिता से अक्सर विवाद करती रहती थी. ऐसा पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया है. फिलहाल पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारियों ने खुद पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. मृतक के परिजनों से बात करने के बाद हत्या के आरोप में मृतक के दामाद व नाती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें:- प्रेमी के सिर पर बंदूक ताने प्रेमिका का फोटो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

चिनहट कोतवाल घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि एक 75 वर्षीय गोपी कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के कान के पास से खून निकल रहा था. संभवतः गला दबाकर हत्या की गई है. मृतक घर के बाहर ही सोता था. मृतक की बड़ी बेटी के पति व बेटों पर हत्या किए जाने का आरोप लगा है. मृतक ने कुछ दिनों पहले एक जमीन को साढ़े 3 करोड़ रुपये में बेचा था. उस रकम को तीनों बेटियों में बांट दिया था, लेकिन बड़ी बेटी हिस्सा कम मिलने को लेकर विवाद करती रहती थी. उन्होंने कहा जिन पर हत्या किए जाने का आरोप लगा है, उन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. मृतक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही साफ हो पाएगा.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी के विवाद में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतक के दामाद और नाती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, राजधानी लखनऊ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 3 दिनों में 3 बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई है. माल और निगोहा थाना क्षेत्र के बाद शनिवार सुबह चिनहट क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक गोपी कश्यप (75) चिनहट थाना क्षेत्र के जुग्गौर इलाके में अपनी 3 बेटियों व दामाद के साथ रहते थे. गोपी घर के बाहर ही सोते थे. गोपी कश्यप का उनकी बड़ी बेटी व दामाद से प्रॉपर्टी को लेकर काफी विवाद होता रहता था. अभी हाल ही में मृतक गोपी ने एक जमीन का लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपये में बेचा था. उन रुपयों के बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा था.

बताया जा रहा है कि गोपी ने उस रकम को तीनों बेटी व दामाद में बांट दिया था, लेकिन बंटवारे में बड़ी बेटी के हिस्से में कम आने पर वह पिता से अक्सर विवाद करती रहती थी. ऐसा पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया है. फिलहाल पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारियों ने खुद पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. मृतक के परिजनों से बात करने के बाद हत्या के आरोप में मृतक के दामाद व नाती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें:- प्रेमी के सिर पर बंदूक ताने प्रेमिका का फोटो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

चिनहट कोतवाल घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि एक 75 वर्षीय गोपी कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के कान के पास से खून निकल रहा था. संभवतः गला दबाकर हत्या की गई है. मृतक घर के बाहर ही सोता था. मृतक की बड़ी बेटी के पति व बेटों पर हत्या किए जाने का आरोप लगा है. मृतक ने कुछ दिनों पहले एक जमीन को साढ़े 3 करोड़ रुपये में बेचा था. उस रकम को तीनों बेटियों में बांट दिया था, लेकिन बड़ी बेटी हिस्सा कम मिलने को लेकर विवाद करती रहती थी. उन्होंने कहा जिन पर हत्या किए जाने का आरोप लगा है, उन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. मृतक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही साफ हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.