लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को देर रात घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. बुजुर्ग की हत्या कर बदमाश फरार हो गए. परिजनों ने थाने में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है कि बुजुर्ग की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है.
राजधानी में अब बदमाश बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला ग्रामीण क्षेत्र के माल थाना अंतर्गत अटारी गांव का है, जहां अपने घर के आंगन में सो रहे तेजा महाराज (70) को बदमाशों ने गोली मार दी. सिर में गोली लगने से उनकी मौत हो गई. इस सनसनी खेज हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी होने पर आनन-फानन में पहुंचे क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद और पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है. जांच की जा रही है.
इस घटना ने कानून व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है. इस मामले में जब मीडिया ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार से सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार घर के बाहर आंगन में सो रहे तेजा महाराज की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है. वहीं ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब एसओ माल से घटना की जानकारी लेनी चाही, तो एसओ माल राम सिंह जवाब देने से बचते नजर आए. कई बार घटना की जानकारी एसओ से मांगी गई, लेकिन वह किसी भी तरह का बयान देने से बचते रहे. एसपी के इस बेतुके बयान को लेकर इलाके में काफी चर्चा है. वहीं क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद नवीना शुक्ला थाने की पूरी फोर्स और फील्ड यूनिट की पूरी टीम मौके पर मौजूद हैं. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.
वही परिजनों की बात करें तो परिजनों ने पिता की हत्या का आरोप लगाते हए थाने में लिखित तहरीर दी है. परिजनों की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें-देवरिया के डॉक्टर की बेटी, दामाद और पोती समेत चार की गुरुग्राम में हत्या