ETV Bharat / state

बाइक की टक्कर से दवा लेने जा रहे बुजुर्ग की मौत, गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क - मलिहाबाद के कसमंडी कला

मलिहाबाद में दवा लेने जा रहे बुजुर्ग को बाइक से टक्कर लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 8:18 AM IST

लखनऊ : मलिहाबाद के जेहटा मार्ग पर रात को घर से दवा लेने निकले एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजूर्ग को बेक़ाबू बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक सवार को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. मौजूद पुलिसकर्मी बीच बचाव कर बाइक सवार को पकडक़र थाने ले आई. घटना की जानकारी होते ही परिजन व ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और मृतक के शव को जेहटा माल मार्ग पर रख सड़क जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर कई थानों की पुलिस व कई गाड़ी पीएसी पहुंच गई.


पुलिस के मुताबिक, मलिहाबाद के कसमंडी कला चौकी अंतर्गत बंशी गढ़ी के रहने वाले राम आसरे (55) रात को दवा लेने के लिए जेहटा माल मार्ग सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ़्तार बाइक सवार ने रामआसरे को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गए. गुस्साए लोगों ने जेहटा माल मार्ग पर बन्द कर दिया, जिससे आवगमन ठप हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई.


एसीपी मलिहाबाद अनिध्र विक्रम सिंह ने बताया कि 'बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. बीच बचाव में एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया. बाइक सवार को थाने लाया गया है. परिजनों को समझा बुझाकर और उचित कार्यवाही व मदद का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.'

लखनऊ : मलिहाबाद के जेहटा मार्ग पर रात को घर से दवा लेने निकले एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजूर्ग को बेक़ाबू बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक सवार को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. मौजूद पुलिसकर्मी बीच बचाव कर बाइक सवार को पकडक़र थाने ले आई. घटना की जानकारी होते ही परिजन व ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और मृतक के शव को जेहटा माल मार्ग पर रख सड़क जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर कई थानों की पुलिस व कई गाड़ी पीएसी पहुंच गई.


पुलिस के मुताबिक, मलिहाबाद के कसमंडी कला चौकी अंतर्गत बंशी गढ़ी के रहने वाले राम आसरे (55) रात को दवा लेने के लिए जेहटा माल मार्ग सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ़्तार बाइक सवार ने रामआसरे को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गए. गुस्साए लोगों ने जेहटा माल मार्ग पर बन्द कर दिया, जिससे आवगमन ठप हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई.


एसीपी मलिहाबाद अनिध्र विक्रम सिंह ने बताया कि 'बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. बीच बचाव में एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया. बाइक सवार को थाने लाया गया है. परिजनों को समझा बुझाकर और उचित कार्यवाही व मदद का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.'

यह भी पढ़ें : महिलाओं में ओवेरियन कैंसर का खतरा ज्यादा: प्रो. एसपी जैसवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.