ETV Bharat / state

नए साल में तेल महंगा, दाल सस्ती

राजधानी लखनऊ में तेल के दामों में उछाल देखा गया है. वहीं दाल की बात करें तो दाल के रेट में 10 से 20 रुपये की गिरावट देखी जा रही है.

दुकानदारों से बातचीत.
दुकानदारों से बातचीत.
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:25 PM IST

लखनऊ: तेल के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं दाल के दामों में 10 से 20 रुपये की गिरावट नजर आ रही है. इससे मध्यम वर्ग के ग्राहकों को राहत तो है, लेकिन तेल रेट बढ़ने से ग्राहक परेशान हैं.

दुकानदारों से बातचीत.

दाल के रेट में 10 से 20 रुपये आई गिरावट

दाल साल 2020 (प्रति किलो)साल 2021 (प्रति किलो)
अरहर की दाल110-120 रुपये90-100 रुपये
लाल मसूर दाल65 रुपये58 रुपये
चने की दाल 90 रुपये80 रुपये
उड़द दाल 120 रुपये110 रुपये
तेलसाल 2020 (पांच किलो)साल 2021 (पांच किलो)
बावर्ची रिफाइंड1650 रुपये1800 रुपये
बैल कोल्हू1800 रुपये1980 रुपये
फॉर्च्यून तेल1780 रुपये1900 रुपये
बावर्ची घी1400 रुपये1550 रुपये

थोक दुकानदारों ने दी जानकारी
श्याम तेल भंडार के मालिक प्रदीप कुमार ने बताया कि पहले की अपेक्षा तेल के रेट में वृद्धि हुई है. इसका मुख्य कारण फसल की कमजोरी है. भगवती ट्रेडर्स कंपनी के मालिक अजय अग्रवाल ने बताया कि वे लोग तेल और घी का बिजनेस करते हैं, लेकिन इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा तेल के रेट दर में उछाल आया है. बस इसी वजह से तेल की ट्रांसपोर्टिंग में परेशानियां आ रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले 10 दिनों में तेल के रेट में गिरावट हो सकती है.

बंसल प्रोविजन स्टोर के दुकानदार मुकेश बंसल ने बताया कि ने दाल का कारोबार करते हैं, लेकिन पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल दाल के दामों में करीब 10 से 20 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. इससे मध्यम वर्ग के ग्राहकों को राहत मिल रही है.

लखनऊ: तेल के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं दाल के दामों में 10 से 20 रुपये की गिरावट नजर आ रही है. इससे मध्यम वर्ग के ग्राहकों को राहत तो है, लेकिन तेल रेट बढ़ने से ग्राहक परेशान हैं.

दुकानदारों से बातचीत.

दाल के रेट में 10 से 20 रुपये आई गिरावट

दाल साल 2020 (प्रति किलो)साल 2021 (प्रति किलो)
अरहर की दाल110-120 रुपये90-100 रुपये
लाल मसूर दाल65 रुपये58 रुपये
चने की दाल 90 रुपये80 रुपये
उड़द दाल 120 रुपये110 रुपये
तेलसाल 2020 (पांच किलो)साल 2021 (पांच किलो)
बावर्ची रिफाइंड1650 रुपये1800 रुपये
बैल कोल्हू1800 रुपये1980 रुपये
फॉर्च्यून तेल1780 रुपये1900 रुपये
बावर्ची घी1400 रुपये1550 रुपये

थोक दुकानदारों ने दी जानकारी
श्याम तेल भंडार के मालिक प्रदीप कुमार ने बताया कि पहले की अपेक्षा तेल के रेट में वृद्धि हुई है. इसका मुख्य कारण फसल की कमजोरी है. भगवती ट्रेडर्स कंपनी के मालिक अजय अग्रवाल ने बताया कि वे लोग तेल और घी का बिजनेस करते हैं, लेकिन इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा तेल के रेट दर में उछाल आया है. बस इसी वजह से तेल की ट्रांसपोर्टिंग में परेशानियां आ रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले 10 दिनों में तेल के रेट में गिरावट हो सकती है.

बंसल प्रोविजन स्टोर के दुकानदार मुकेश बंसल ने बताया कि ने दाल का कारोबार करते हैं, लेकिन पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल दाल के दामों में करीब 10 से 20 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. इससे मध्यम वर्ग के ग्राहकों को राहत मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.