लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एससी प्रसाद, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुज सिंह और स्टेशन निदेशक गिरीश कुमार सिंह ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन और बादशाहनगर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने यात्री सुविधाओं और विकास कार्यो का जायजा लिया. अधिकारियों ने यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करने के निर्देश दिए.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एससी प्रसाद ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखा. उन्होंने सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफॉर्म, पूछताछ कार्यालय, चार्टिग डिस्पले बोर्ड, टीटी रनिंग रूम, प्रतीक्षालय, कैब-वे, फुट ओवर ब्रिज,लिफ्ट, एस्केलेटर, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति सहित कई सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद बादशाहनगर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन भवन, मुख्य प्रवेश द्वार, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय व स्टेशन प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज का जायजा लिया. स्टेशन पर सेकेंड एंट्री पर हो रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया.
राजस्व बढ़ाने पर रहे ध्यान
उन्होंने यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता, रेल राजस्व बढ़ाने व स्टेशन पर यात्रियों को कोविड-19 के मानकों की जानकारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन प्रशासन के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें.