लखनऊ: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच में खेले जा रही वनडे सीरीज अब रद्द हो गई है. सीरीज का दूसरा मैच राजधानी लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना था, लेकिन अब भारत सरकार की गाइडलाइंस के तहत कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह पूरी सीरीज रद्द कर दी गई है.
राजधानी लखनऊ में बिना दर्शकों के होने वाला मैच भी अब रद्द हो गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर डब्ल्यूएचओ के महामारी घोषित करने के बाद से ही गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज रद्द हो गई है.
सीरीज का पहले वनडे मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में धर्मशाला में खेला गया था, जो कि बारिश में धुल गया था. इसके बाद 15 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में होने वाला मैच दर्शकों की एंट्री बैन कर होना था, लेकिन अब पूरी सीरीज ही रद्द कर दी गई है.
दिल्ली सरकार ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में होने वाले सभी खेलों के आयोजन पर रोक लगा दी है, आईपीएल भी इनमें से एक है. इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक टालने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- सात महीने बाद रिहा हुए फारूक अब्दुल्ला, बोले- 'अब मैं आजाद'