लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) ने रविवार को काकोरी के शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इस दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. इस मौके पर बीजेपी के कई मंत्री और नेता मौजूद रहे.
बलिदान दिवस के मौके उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध और राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रत्येक जवान के प्रति सम्मान और गौरव के साथ विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मां भारती के वीरों के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ. काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े सभी क्रांतिकारियों को जिन्होंने देश की आजादी व रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उन सभी को कोटि-कोटि नमन करता हूं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रोशन सिंह के पौत्र को साल देकर समानित किया.
इसे भी पढ़ें- महिलाओं को मंत्री स्वाति सिंह ने किया सम्मानित, बोलीं- 'सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही भाजपा'
उन्होंने कहा कि सैनिक की शहादत ही कौम की जिंदगी होती है. एक जवान जब शहीद होता है, तो कौम को एक नई जिंदगी देता है, एक नई प्रेरणा प्रदान करता है. भारत माता के वीर सपूतों की सतर्कता, सजगता और मातृभूमि के लिए समर्पण और अद्भुत बलिदान के कारण ही हम सब न केवल स्वाधीनता का अनुभव करते हैं, बल्कि एक सुरक्षित माहौल में चैन की नींद भी लेते हैं.
इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर: नितिन गडकरी कल करेंगे 3,037 करोड़ के राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास