लखनऊ : राजधानी का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज में चलती बाइक पर युवक-युवती ने तहजीब के साथ ट्रैफिक नियम तोड़ा तो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. अब यूपी पुलिस ने अपने अंदाज में ऐसे कपल्स से कुछ सवाल पूछते हुए वीडियो जारी किया है, जो चलती गाड़ी में लड़कियों को बैठा उल जुलूल हरकतें करते हैं. यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि क्या आपके रिश्ते का क्या गोल है 'अच्छा वक्त या मौत'.
यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है. 16 सेकंड के इस वीडियो में हजरतगंज में बीते दिनों लड़की को बैठा लड़के द्वारा चलाई जा रही बाइक समेत कई कपल्स को उल्टे सीधे तरीके से गाड़ी चलाते दिखाया गया है. इस वीडियो के साथ यूपी पुलिस ने लिखा है कि यदि आप ऐसी गाड़ी चलाते है तो आपके रिश्ते का क्या गोल है? अच्छा वक्त या मौत, क्योंकि ऐसे गाड़ी चलाने से जीवन संकट में रहेगा. उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए हल्के फुल्के अंदाज में लोगों को बड़े-बड़े संदेश दे जाती है जो कई बार सुर्खियां बन जाते हैं.
पुलिस का संदेश इस लिंक पर देखें https://twitter.com/Uppolice/status/1616103638363172864?t=nKJGaRl998SUzv5SQO019w&s=19
दरअसल, मंगलवार को सोशल मीडिया में लखनऊ का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो में एक युवती युवक के साथ बाइक में अजीबोगरीब तरीके से बैठ अश्लीलता कर रही थी. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज करते ही युवक को अगले दिन गिरफ्तार कर बाइक सीज कर दी. वहीं लड़की नाबालिक थी, ऐसे में उसे ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी दी गई थी. युवक ने बताया था कि वह घूमने निकले थे. तभी उसकी दोस्त ने इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने के लिए उस स्थिति में बैठ गई, लेकिन किसी और ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें : lucknow news: दोस्त की हत्या के आरोपी की जमानत कोर्ट ने की खारिज