लखनऊ: आर्म्ड फोर्सज ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विभागाध्यक्ष न्यायमूर्ति यूसी श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई. इसमें अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, अरुण कुमार साहू महामंत्री, दीप्ति प्रसाद बाजपेयी उपाध्यक्ष, अशोक कुमार संदीप मंत्री और कविता सिंह ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली है.
AFT बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारणी का गठन हो चुका है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आर्मी फोर्स के कैंट इलाके स्थित कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया. नवगठित कार्यकारिणी में भानु प्रताप सिंह को अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गई है. अरुण कुमार साहू ने बार एसोसिएशन के महामंत्री पद की शपथ ली है. कार्यों के दौरान बार एसोसिएशन के 14 पदों पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में अधिवक्ता समाज के हितों पर काम किया जाएगा.
शपथ ग्रहण समारोह में वाइस एडमिरल प्रशासनिक सदस्य एआर कारवे, असिस्टेंट सॉलिसीटर जनरल भारत सरकार सूर्यभान पांडे, उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के सदस्य जय नारायण पांडे, परेश मिश्रा और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य परेश मिश्रा अटल भी शामिल थे. बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में अधिवक्ताओं के के साथ हादसों को लेकर चिंता जाहिर की गई. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से अधिवक्ता समाज के हितों से जुड़ी हुई हम लोगों को पूरा करने के लिए कहा गया है.
विभागाध्यक्ष यूसी श्रीवास्तव ने बताया कि बार एसोसिएशन के 14 पदों पर शपथ ग्रहण दिलाई गई है. अधिवक्ताओं द्वारा संविधान के अंतर्गत शपथ ली गई है. भानु प्रताप सिंह को इस बार अध्यक्ष बनाया गया है, जो पहले भी बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. उस दौरान भी अधिवक्ताओं की परेशानियों को लेकर काम किया गया था. अध्यक्ष पद पर शपथ ग्रहण के बाद जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं. अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए आगे भी संघर्ष जारी रहेगा. महामंत्री अरुण कुमार साहू ने कहा कि वादी-प्रतिवादी को न्याय दिलाने और अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए आगे भी संघर्ष किया जाएगा.