लखनऊ: बीकेटी तहसील मुख्यालय पर सरकार की ओर से तीन नगर पंचायतों के नामित सदस्यों को बीकेटी के एसडीएम डॉक्टर संतोष कुमार ने शपथ ग्रहण कराई. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने सदस्यों को विकास कार्यों में पूरा योगदान देने की अपील की.
प्रदेश सरकार की ओर से राजधानी लखनऊ की नगर पंचायत बक्शी का तालाब में गीता देवी, सर्वेश कुमार, नीरज तिवारी को नामित सदस्य (सभासद) बनाया गया है. इसी तरह नगर पंचायत इटौंजा में सुरेश चौरसिया, सुखलाल और पप्पी अवस्थी को नामित सदस्य बनाया गया है. नगर पंचायत महोना में राजेंद्र वर्मा, अजय मिश्रा उर्फ बाबा और रेखा रावत को नामित सदस्य बनाया गया है. बक्शी का तालाब तहसील मुख्यालय के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नामित सदस्यों को एसडीएम डॉक्टर संतोष कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने कहा कि भाजपा की सरकार लोगों को समर्पित है. कोविड-19 महामारी के दौर में जैसे सबने ने मिलकर काम किया है. वैसे ही देश के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है. चीन की अर्थव्यवस्था हमारे देश से मजबूत है. हम लोगों को मिलकर स्वदेशी अपनाना चाहिये. स्वदेशी अपनाकर हम देश को मजूबत करेंगे. बक्शी का तालाब के विधायक अविनाश त्रिवेदी ने सभी नामित सदस्यों को शपथ ग्रहण के बाद शुभकामनाएं दीं.