लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में एक नर्सिंग छात्रा को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर पांच लाख रुपए ले लिए. साथ ही नौकरी के नाम पर कई बार दुष्कर्म किया. जब छात्रा गर्भवती हो गई तो गर्भपात कराने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. नर्सिंग छात्रा की शिकायत पर आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक 21 वर्षीय युवती बीएससी नर्सिंग की छात्रा है. वर्ष 2021 में एक शादी समारोह में छात्रा की पहचान तेज किशनखेड़ा निवासी अखिलेश उर्फ अखिल रावत से हुई. दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी. इस दौरान अखिलेश ने एक सांसद से नजदीकी होने का हवाला दिया. भरोसा हासिल करने के लिए सांसद के साथ फोटो भी दिखाई. अखिलेश ने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलवाने का भी झांसा दिया और पांच लाख रुपये का खर्च आने की बात कही.
युवती के मुताबिक रिश्तेदारों से उधार लेकर उसे पांच लाख रुपए दिए थे. नियुक्ति नहीं होने पर रुपए मांगे तो आरोपी ने बहाने से बुलाकर दुराचार किया. फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करेने लगा. इस बीच युवती गर्भवती हो गई यह बात पता चलने पर आरोपी जल्द शादी करने की बात कहने लगा फिर गर्भपात कराने का दबाव बनाया.
युवती के मना करने पर उसे धमकी दी गई. यौन शोषण से परेशान छात्रा ने गर्भवती होने पर अखिलेश के घर पहुंच कर शिकायत की आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर के भाई सोनू रावत, मोनू, बहन सावित्री और एक रिश्तेदार ने धमकाया रुपये वापस मांगने पर अखिलेश ने गर्भपात कराने के लिए कहा था. इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म किया.
गर्भवती हो जाने पर गर्भपात कराने को लेकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ छात्रा ने आरोप लगाते हुए अखिलेश सकी मां बहन और भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.