ETV Bharat / state

Lucknow News : लोहिया संस्थान में नर्सों की कमी होगी दूर, इमरजेंसी में बढ़ाए गए बेड - राम मनोहर लोहिया संस्थान

राजधानी स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में जल्द ही नर्सों की कमी दूर हो (Lucknow News) जाएगी. इसके लिए भर्ती प्रक्रिया अंतिम दौर में है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 12:59 PM IST

लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में इमरजेंसी में बेड बढ़ाने की सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि अगले माह तक नर्सों की कमी दूर हो जाएगी. नियमित नर्सों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम दौर में है. इसके बाद बढ़े बेड पर मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी.

अधिकारियों का कहना है कि लोहिया संस्थान में 431 नर्सों की भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई थी. इसमें सफल अभ्यर्थियों के शैक्षिक व अनुभव प्रमाण-पत्रों की जांच कराई गई. संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद का कहना है कि कुछ अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों में आंशिक कमी मिली है. जिसे दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. उसके बाद नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. निदेशक का कहना है कि 'नर्सों की भर्ती के बाद इमरजेंसी में करीब 50 बेड बढ़ाए जा चुके हैं. इसके अलावा जिन विभागों में नर्सों की कमी उन्हें वहां तैनाती दी जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है.'

नर्स पर मोबाइल से वार करने का आरोप : रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार सुबह मरीज संग आई युवती पर स्टॉफ नर्स के सिर पर माेबाइल से ताबड़तोड़ कई वार करने का आरोप लगा है. जिसके बाद स्टाॅफ नर्स ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. अस्पताल सीएमएस ने पुलिस को तहरीर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह महिला विंग में कार्यरत स्टॉफ नर्स रागिनी गर्भवती महिलाओं का बीपी, वजन करके एएनसी रजिस्टर में रिकार्ड दर्ज कर रही थी. आरोप है देवपुर पारा की रहने वाली मानसी दी​​क्षित अपने मरीज को लेकर आई थीं. आरोप है कि उन्होंने अपने मरीज को पहले दिखाने के लिए नर्स से कहा. नर्स ने लाइन से आने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. बात बढ़ने पर युवती ने अपना आपा खो दिया. आरोप है कि युवती ने स्टॉफ नर्स के सिर पर मोबाइल से कई वार कर दिए. इससे उसके सिर में सूजन आ गई. सीएमएस डॉ. संगीता टंडन ने युवती के ​खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : गैराज में लगी आग, चार गाड़ियां जलकर खाक, लाखों रुपये का नुकसान

लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में इमरजेंसी में बेड बढ़ाने की सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि अगले माह तक नर्सों की कमी दूर हो जाएगी. नियमित नर्सों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम दौर में है. इसके बाद बढ़े बेड पर मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी.

अधिकारियों का कहना है कि लोहिया संस्थान में 431 नर्सों की भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई थी. इसमें सफल अभ्यर्थियों के शैक्षिक व अनुभव प्रमाण-पत्रों की जांच कराई गई. संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद का कहना है कि कुछ अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों में आंशिक कमी मिली है. जिसे दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. उसके बाद नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. निदेशक का कहना है कि 'नर्सों की भर्ती के बाद इमरजेंसी में करीब 50 बेड बढ़ाए जा चुके हैं. इसके अलावा जिन विभागों में नर्सों की कमी उन्हें वहां तैनाती दी जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है.'

नर्स पर मोबाइल से वार करने का आरोप : रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार सुबह मरीज संग आई युवती पर स्टॉफ नर्स के सिर पर माेबाइल से ताबड़तोड़ कई वार करने का आरोप लगा है. जिसके बाद स्टाॅफ नर्स ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. अस्पताल सीएमएस ने पुलिस को तहरीर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह महिला विंग में कार्यरत स्टॉफ नर्स रागिनी गर्भवती महिलाओं का बीपी, वजन करके एएनसी रजिस्टर में रिकार्ड दर्ज कर रही थी. आरोप है देवपुर पारा की रहने वाली मानसी दी​​क्षित अपने मरीज को लेकर आई थीं. आरोप है कि उन्होंने अपने मरीज को पहले दिखाने के लिए नर्स से कहा. नर्स ने लाइन से आने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. बात बढ़ने पर युवती ने अपना आपा खो दिया. आरोप है कि युवती ने स्टॉफ नर्स के सिर पर मोबाइल से कई वार कर दिए. इससे उसके सिर में सूजन आ गई. सीएमएस डॉ. संगीता टंडन ने युवती के ​खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : गैराज में लगी आग, चार गाड़ियां जलकर खाक, लाखों रुपये का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.