ETV Bharat / state

Medical News : डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव फिर भी मरीजों को अस्पताल में होना पड़ रहा भर्ती, तेजी से गिर रहीं प्लेटलेट्स - मरीजों की प्लेटलेट्स

राजधानी में इन दिनों सरकारी अस्पतालों में मरीजों की काफी (Medical News) भीड़ हो रही है. अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के साथ साथ वायरल बुखार के मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 5:15 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : प्रदेश में इस समय संचारी रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. मरीज को सर्दी जुकाम बुखार के साथ वायरल बुखार जकड़ रहा है, उसके बाद मरीजों की प्लेटलेट्स कम कर रहा है. प्लेटलेट्स कम होने के चलते मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की भी स्थिति बन रही है. सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, 'वैसे तो एक सामान्य व्यक्ति में दो लाख प्लेटलेट्स होनी चाहिए. डेंगू या चिकनगुनिया जैसी बीमारियों में प्लेटलेट्स तेजी से गिरती हैं. अगर प्लेटलेट्स 50 हजार भी हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. मरीज को बेहतर चिकित्सक के पास ले जाएं और उसका इलाज शुरू करें. जिन मरीजों का प्लेटलेट्स 20 से 10 हजार पहुंच जाए तब घबराने की आवश्यकता जरूर है.'

सरकारी अस्पतालों में मरीज भर्ती
सरकारी अस्पतालों में मरीज भर्ती

डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज, रिपोर्ट निगेटिव : इस समय वायरल बुखार इतना ज्यादा बढ़ा हुआ है कि जिसके चलते मरीज की हिम्मत टूट जा रही है और दर्द से लड़ने की क्षमता भी कम हो जा रही है. अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में इस समय जितने भी मरीज भर्ती हैं, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है, लेकिन लक्षण और समस्या एक समान है. गंभीर स्थिति में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. चार से पांच दिन मरीज अस्पताल के वार्ड में भर्ती रह रहा है. उसके बाद स्थिति ठीक होने के बाद मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है.

सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़
सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़

ईटीवी भारत से बात करते हुए तेलीबाग की रहने वाली मुस्कान ने बताया कि 'बीते कुछ दिनों से लगातार बुखार हो रहा था. शरीर में बहुत तेज दर्द हो रहा था. इसके अलावा आंखों में काफी जलन हो रही थी और चलने फिरने में भी काफी समस्या हो रही थी. जब बुखार नहीं उतरा तो फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट नेगेटिव है. रिपोर्ट में कुछ भी नहीं निकला है. बस केवल प्लेटलेट्स कम थीं, लेकिन डॉक्टर ने कहा है कि रिपोर्ट सही है. मुस्कान ने कहा कि अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं. इस समय मैं ठीक हूं और यहां पर अच्छा इलाज हुआ है.'

ओपीडी में पहुंचे मरीज
ओपीडी में पहुंचे मरीज


कन्नौज से इलाज करने के लिए आई फरीदा खान ने बताया कि 'पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा तबीयत खराब चल रही थी. बुखार भी बना हुआ था. बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा था. शरीर में ही उतना ही दर्द था. चलने में दिक्कत हो रही थी. सिर में बहुत दर्द था और कुछ अच्छा नहीं लग रहा था, वहीं फरीद के पति ने बताया कि 'पत्नी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी. कन्नौज में इलाज अच्छे से नहीं मिला. कन्नौज में दिखाया तो वहां पर डॉक्टर ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. लखनऊ आने के बाद कई अस्पतालों के चक्कर लगाए, लेकिन कहीं भी बेड नहीं मिला. इसके बाद सिविल अस्पताल में दिखाने के लिए आए. यहां पर बेड मिला और इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट नेगेटिव है, लेकिन तबीयत बहुत खराब थी, जिसके चलते डॉक्टर ने यहां पर भर्ती किया. फिलहाल अभी ठीक हैं.'

सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़
सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़

अस्पताल में रही भीड़ : बता दें कि सप्ताह के पहले दिन सोमवार को राजधानी लखनऊ के तमाम सरकारी अस्पतालों में काफी भीड़ रही. इस समय अस्पतालों में जितने भी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे वह वायरल बुखार से पीड़ित हैं. देखा जा रहा है कि इस समय फिजिशियन की ओपीडी में काफी भीड़ हो रही है, यहां तक की सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक की ओपीडी होती है. दो बजे के बाद भी विशेषज्ञ डॉक्टर मरीज को देख रहे हैं. सुबह 5:30 बजे से पर्चा बनाने के लिए पर्चा काउंटर के बाहर मरीज आ जाते हैं. सुबह 7:30 बजे से ओपीडी के लिए पर्चा बनना शुरू होता है. सरकारी अस्पतालों में काफी भीड़ हो रही है. इसके अलावा निजी अस्पतालों का कोई भी आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है. यहां तक की निजी पैथोलॉजी मनमाने तरीके से शुल्क वसूल रहे हैं, वहीं रिपोर्ट में मरीज की प्लेटलेट्स को कम दिखा रहे हैं, जबकि मरीज की तबीयत इतनी गंभीर नहीं है. मरीज ने जब दोबारा दूसरे अस्पताल में जांच कराया तो मरीज की प्लेटलेट्स डेढ़ लाख थीं. ऐसे में निजी अस्पताल आपदा में अवसर तलाश रहे हैं.


पर्चा बनवाने के लिए लगी लाइन
पर्चा बनवाने के लिए लगी लाइन

सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 'इस समय अस्पताल में काफी ज्यादा भीड़ है. बहुत से मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है. इस समय अस्पताल में जितने मरीज भर्ती हैं सिर्फ एक व दो की ही डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव है, वरना सभी मरीज वायरल बुखार से ग्रसित हैं और सभी की प्लेटलेट्स गिरने के कारण स्थिति खराब है. दो वार्ड पूरे बुखार से पीड़ित मरीज से भरे हुए हैं.'



स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि 'सरकारी अस्पतालों व सीएचसी-पीएचसी में सभी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा निजी अस्पतालों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई की जा रही है. बीते दो दिन पहले भी कार्रवाई की गई थी. कोई भी निजी डायग्नोस्टिक सेंटर अगर जांच के लिए मनमाने शुल्क ले रहे हैं तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी. फिलहाल इस समय कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई जरूर होगी.'

यह भी पढ़ें : Watch : लोहिया अस्पताल में युवती ने एक मुक्के से तोड़ा काउंटर का शीशा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें : Health Tips : वायरल बुखार को न समझें स्क्रब टाइफस, जानिए दोनों में क्या है अंतर

देखें पूरी खबर

लखनऊ : प्रदेश में इस समय संचारी रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. मरीज को सर्दी जुकाम बुखार के साथ वायरल बुखार जकड़ रहा है, उसके बाद मरीजों की प्लेटलेट्स कम कर रहा है. प्लेटलेट्स कम होने के चलते मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की भी स्थिति बन रही है. सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, 'वैसे तो एक सामान्य व्यक्ति में दो लाख प्लेटलेट्स होनी चाहिए. डेंगू या चिकनगुनिया जैसी बीमारियों में प्लेटलेट्स तेजी से गिरती हैं. अगर प्लेटलेट्स 50 हजार भी हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. मरीज को बेहतर चिकित्सक के पास ले जाएं और उसका इलाज शुरू करें. जिन मरीजों का प्लेटलेट्स 20 से 10 हजार पहुंच जाए तब घबराने की आवश्यकता जरूर है.'

सरकारी अस्पतालों में मरीज भर्ती
सरकारी अस्पतालों में मरीज भर्ती

डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज, रिपोर्ट निगेटिव : इस समय वायरल बुखार इतना ज्यादा बढ़ा हुआ है कि जिसके चलते मरीज की हिम्मत टूट जा रही है और दर्द से लड़ने की क्षमता भी कम हो जा रही है. अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में इस समय जितने भी मरीज भर्ती हैं, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है, लेकिन लक्षण और समस्या एक समान है. गंभीर स्थिति में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. चार से पांच दिन मरीज अस्पताल के वार्ड में भर्ती रह रहा है. उसके बाद स्थिति ठीक होने के बाद मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है.

सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़
सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़

ईटीवी भारत से बात करते हुए तेलीबाग की रहने वाली मुस्कान ने बताया कि 'बीते कुछ दिनों से लगातार बुखार हो रहा था. शरीर में बहुत तेज दर्द हो रहा था. इसके अलावा आंखों में काफी जलन हो रही थी और चलने फिरने में भी काफी समस्या हो रही थी. जब बुखार नहीं उतरा तो फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट नेगेटिव है. रिपोर्ट में कुछ भी नहीं निकला है. बस केवल प्लेटलेट्स कम थीं, लेकिन डॉक्टर ने कहा है कि रिपोर्ट सही है. मुस्कान ने कहा कि अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं. इस समय मैं ठीक हूं और यहां पर अच्छा इलाज हुआ है.'

ओपीडी में पहुंचे मरीज
ओपीडी में पहुंचे मरीज


कन्नौज से इलाज करने के लिए आई फरीदा खान ने बताया कि 'पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा तबीयत खराब चल रही थी. बुखार भी बना हुआ था. बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा था. शरीर में ही उतना ही दर्द था. चलने में दिक्कत हो रही थी. सिर में बहुत दर्द था और कुछ अच्छा नहीं लग रहा था, वहीं फरीद के पति ने बताया कि 'पत्नी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी. कन्नौज में इलाज अच्छे से नहीं मिला. कन्नौज में दिखाया तो वहां पर डॉक्टर ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. लखनऊ आने के बाद कई अस्पतालों के चक्कर लगाए, लेकिन कहीं भी बेड नहीं मिला. इसके बाद सिविल अस्पताल में दिखाने के लिए आए. यहां पर बेड मिला और इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट नेगेटिव है, लेकिन तबीयत बहुत खराब थी, जिसके चलते डॉक्टर ने यहां पर भर्ती किया. फिलहाल अभी ठीक हैं.'

सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़
सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़

अस्पताल में रही भीड़ : बता दें कि सप्ताह के पहले दिन सोमवार को राजधानी लखनऊ के तमाम सरकारी अस्पतालों में काफी भीड़ रही. इस समय अस्पतालों में जितने भी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे वह वायरल बुखार से पीड़ित हैं. देखा जा रहा है कि इस समय फिजिशियन की ओपीडी में काफी भीड़ हो रही है, यहां तक की सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक की ओपीडी होती है. दो बजे के बाद भी विशेषज्ञ डॉक्टर मरीज को देख रहे हैं. सुबह 5:30 बजे से पर्चा बनाने के लिए पर्चा काउंटर के बाहर मरीज आ जाते हैं. सुबह 7:30 बजे से ओपीडी के लिए पर्चा बनना शुरू होता है. सरकारी अस्पतालों में काफी भीड़ हो रही है. इसके अलावा निजी अस्पतालों का कोई भी आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है. यहां तक की निजी पैथोलॉजी मनमाने तरीके से शुल्क वसूल रहे हैं, वहीं रिपोर्ट में मरीज की प्लेटलेट्स को कम दिखा रहे हैं, जबकि मरीज की तबीयत इतनी गंभीर नहीं है. मरीज ने जब दोबारा दूसरे अस्पताल में जांच कराया तो मरीज की प्लेटलेट्स डेढ़ लाख थीं. ऐसे में निजी अस्पताल आपदा में अवसर तलाश रहे हैं.


पर्चा बनवाने के लिए लगी लाइन
पर्चा बनवाने के लिए लगी लाइन

सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 'इस समय अस्पताल में काफी ज्यादा भीड़ है. बहुत से मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है. इस समय अस्पताल में जितने मरीज भर्ती हैं सिर्फ एक व दो की ही डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव है, वरना सभी मरीज वायरल बुखार से ग्रसित हैं और सभी की प्लेटलेट्स गिरने के कारण स्थिति खराब है. दो वार्ड पूरे बुखार से पीड़ित मरीज से भरे हुए हैं.'



स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि 'सरकारी अस्पतालों व सीएचसी-पीएचसी में सभी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा निजी अस्पतालों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई की जा रही है. बीते दो दिन पहले भी कार्रवाई की गई थी. कोई भी निजी डायग्नोस्टिक सेंटर अगर जांच के लिए मनमाने शुल्क ले रहे हैं तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी. फिलहाल इस समय कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई जरूर होगी.'

यह भी पढ़ें : Watch : लोहिया अस्पताल में युवती ने एक मुक्के से तोड़ा काउंटर का शीशा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें : Health Tips : वायरल बुखार को न समझें स्क्रब टाइफस, जानिए दोनों में क्या है अंतर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.