लखनऊ: शुक्रवार को केजीएमयू की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जारी किया गया. रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 58 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इस तरह यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,146 हो चुकी है.
58 नए मरीज मिले
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू ने 1,916 कोरोना सैंपल की जांच की, जिनमें 58 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. ये सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से संबंधित हैं. इनकी संख्या इस प्रकार है.
जिला | कोरोना संक्रमित मरीज |
लखनऊ | 12 |
कन्नौज | 08 |
हरदोई | 01 |
संभल | 07 |
बाराबंकी | 19 |
अयोध्या | 03 |
शाहजहांपुर | 07 |
गोरखपुर | 01 |
345 मरीजों की मौत
लखनऊ, कन्नौज, मुरादाबाद, संभल, अयोध्या, हरदोई, बहराइच, बलरामपुर व बाराबंकी में रेड जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को भी वहीं के level-1 कोविड-19 में भर्ती कराया गया है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,146 पहुंच चुकी है. वहीं क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 7,897 है, जबकि 4,545 मरीजों को आइसोलेशन पर रखा गया है. प्रदेश भर में अब तक कुल 7,292 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 345 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.