लखनऊ: राजधानी के केजीएमयू की तरफ से जारी की गई जांच रिपोर्ट में 78 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने कई तरह की व्यवस्था की है, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
78 नए कोरोना मरीज मिले
यूपी में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू द्वारा 2,622 कोरोना सैंपलों की जांच की गई. इन जांचों में 78 कोरोना के नए मरीज मिले, यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए थे. इसके बाद अब इनमें से 78 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
कहां मिले कितने कोरोना मरीज
लखनऊ- 23, कन्नौज- 11, मुरादाबाद- 14, संभल-02, शाहजहांपुर-03, अयोध्या- 09, हरदोई- 01, बाराबंकी- 07, देवरिया-06, बलरामपुर- 01, फर्रुखाबाद- 01.
11 जिलों में कंटेनमेंटन जोन बनाए गए
रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ, कन्नौज, मुरादाबाद, संभल, अयोध्या, हरदोई, देवरिया, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, बाराबंकी में कंटेनमेंटन जोन नए कंटेनमेंट बनाए गये हैं. सभी कोरोना मरीजों को भी वहीं के कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 15,259 हो गई है. वहीं अब तक 9,239 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही यूपी में 465 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में चीन के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, जलाए पुतले