लखनऊ : राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है. होली का पर्व नजदीक है. गैर राज्यों से लोगों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में सभी लोगों का रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर जांच कराई जा रही है. वहीं जो लोग निजी साधनों से अपने घर पहुंच रहे हैं, वे लोग नजदीकी केंद्र पहुंचकर जांच अवश्य कराएं. इसके लिए गूगल पर जाकर 'मेरा कोविड केंद्र' एप डाउनलोड कर नजदीकी लैब की जानकारी ले सकते हैं. खासकर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं सार्वजनिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें.
98.2 से 98 फीसद पर आई रिकवरी दर
वायरस का प्रकोप पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 542 नए मामले सामने आए हैं. वही मरीजों की रिकवरी रेट भी घट गई है. मार्च के पहले सप्ताह में मरीजों की रिकवरी रेट 98.2 फीसद थी. यह घटकर अब 98 फीसद रह गई है. वर्तमान में 3,396 करोना के एक्टिव मामले हैं. प्रदेश में अब तक 5 लाख 95 हजार 920 लोग वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं 15 करोड़ 30 हजार 373 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
मार्च में ऐसे बढ़ा वायरस
यूपी में फरवरी में कोरोना पर नियंत्रण दिख रहा था. वहीं 1 मार्च को राज्य में 87 मरीज पाए गए. इसके बाद 2 मार्च को 105 मरीज रहे. 3 मार्च को 77, 4 मार्च को 119, 5 मार्च को 128, 6 मार्च को 131,7 मार्च को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178, 15 मार्च को 151, 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 393, 20 मार्च को 442 व 21 मार्च 496, 22 मार्च को 542 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं लखनऊ में सर्वाधिक प्रकोप है. मार्च में 6 गुना तेजी से वायरस बढ़ रहा है.
इसे भी पढे़ं- अयोध्या: रोडवेज बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, हादसे में 6 की मौत 2 घायल
एयरपोर्ट से लेकर बस स्टॉप तक जांच
कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी के सभी जिले अलर्ट हैं. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप पर गैर राज्य से लोग आ रहे हैं. लोगों की स्क्रीन की जा रही है. वहीं संदिग्ध लक्षण वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. शासन ने मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, स्क्रीनिंग, टेस्टिंग पर जोर देने को कहा है. दस्तक अभियान के तहत आशा बहू घर-घर जा रही हैं. वह बाहर से आ रहे लोगों का ब्योरा जुटा रही हैं. उनके स्वास्थ्य की जानकारी के लिए कोविड कंट्रोल रूम से फोन किया जा रहा है. प्रवासियों की 14 दिन तक निगरानी की जाएगी.