लखनऊ: मार्च में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने से रोक दी गईं रोडवेज बसों को अब एक बार फिर से दिल्ली के अंदर जाने की इजाजत मिल गई है. अब यात्रियों को रोडवेज बसें उत्तर प्रदेश की सीमा में नहीं, बल्कि दिल्ली की सीमा में ले जाकर छोड़ेंगी. यानी अब बसें सिर्फ कौशांबी तक नहीं दिल्ली के बस स्टेशनों तक भी जाएंगी, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
आधी फ्लीट को दी गई है अनुमति
कोविड-19 के कारण अभी तक यूपी रोडवेज की बस दिल्ली बॉर्डर के कौशांबी बस स्टेशन तक ही यात्रियों को पहुंचाती थीं. अब दिल्ली सरकार ने इंटरस्टेट बस सेवा को कुछ शर्तों के साथ शुरू करने की इजाजत दे दी है. ऐसे में लखनऊ समेत प्रदेश की बसें अब दिल्ली के अंदर तक प्रवेश करेंगी, जिसमें दिल्ली के आनन्द विहार बस टर्मिनल समेत आईएसबीटी और सराय काले खां बस स्टेशन तक यात्रियों को पहुंचाएंगी. लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने जानकारी दी है कि लखनऊ सहित प्रदेश भर से दिल्ली के लिए करीब 750 वातानुकूलित और साधारण बसों में 50 फीसदी बस संचालन की अनुमति मिल गई है.
लखनऊ से प्रयागराज के बीच वॉल्वो सेवा शुरू
आलमबाग बस स्टेशन से प्रयागराज के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार से वातानुकूलित वॉल्वो बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है. यह बस आलमबाग बस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 28 से रोजाना दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर शाम सात बजे प्रयागराज पहुंचेगी. यानी कि दोनों बस स्टॉपेज के बीच 208 किलोमीटर की दूरी तय होगी, जिसके लिए प्रति यात्री 538 रुपये किराए का भुगतान करना होगा. साथ ही वापसी में यह बस प्रयागराज से सुबह सात बजे रवाना होकर 11 बजे लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन पहुंचेगी. वहीं पहले दिन 26 यात्रियों को लेकर यह वॉल्वो बस प्रयागराज के लिए रवाना की गई.