लखनऊ: प्रदेश में अबतक कुल 31 हजार 156 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1196 कोरोना के नए मामले आए हैं. इस समय प्रदेश में 9980 एक्टिव केस की संख्या है. वहीं 20 हजार 331 लोग ठीक हो कर घर भेजे जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 845 लोगों की मृत्यु हुई है. इस समय आइसोलेशन वार्ड में 9983 लोगों को रखा गया है. इनका विभिन्न चिकित्सालयों और चिकित्सा महाविद्यालयों में इलाज चल रहा है. फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में 4107 लोगों को रखा गया है. उनके सैंपल लेकर के जांच करवाई जा रही है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश ने पुनः एक बार टेस्टिंग में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. मंगलवार को प्रदेश में 34085 सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ ही प्रदेश ने जांच के मामले में 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक कुल मिलाकर 10 लाख तीन हजार 280 टेस्ट किए जा चुके हैं. कल प्रयोगशालाओं को जिलों के द्वारा 32 हजार से ज्यादा सैंपल भेजे गए हैं.
पूल टेस्ट के अंतर्गत पांच-पांच सैम्पल के 1914 पूल लगाए गए. इसमें 315 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 10-10 सैम्पल के 314 पूल लगाए गए. इसमें से 51 में पॉजिटिविटी देखी गई. आरोग्य सेतु एप से जिनका भी एलर्ट जेनरेट हो रहा है. उन्हें स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम के नंबर 18001805145 के साथ सीएम हेल्पलाइन 1076 से फोन किया जा रहा है. उन्हें सुझाव दिया जा रहा है. जिन्हें इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं वे इन दोनों ही नंबर पर फोन कर सकते हैं.
प्रदेश में शुरू हुए सर्वेक्षण में टीमों ने चार करोड़ लोगों की जानकारी जुटाई
सर्विलांस के अंतर्गत 26 हजार 642 क्षेत्रों में काम किया गया है. एक लाख 61 हजार 819 टीम दिवस के माध्यम से एक करोड़ 17 लाख 75 हजार 856 घरों का सर्वे हुआ. इसमें छह करोड़ एक लाख 17 हजार 946 लोग रहते हैं. इसके अतिरिक्त दो जुलाई से मेरठ मंडल में डोर टू डोर एक विस्तृत सर्वे का अभियान शुरू किया गया है. इसके माध्यम से एक एक व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. इनमें कोरोना के लक्षण वाले और गंभीर बीमारियों को चिन्हांकन किया जा रहा है. प्रदेश के बाकी के अन्य 17 मंडलों में यह अभियान पांच जुलाई से शुरू किया गया है. इस समय प्रदेश के सभी जिलों में सर्वेक्षण का यह कार्य चल रहा है. मेरठ मंडल में दो जुलाई को शुरू हुआ सर्वेक्षण का अभियान 12 जुलाई को सम्पन्न होगा. वहीं जिलों में 15 जुलाई को समाप्त होगा.
इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमें अबतक 84 लाख 12 हजार 327 घरों में जा चुकी हैं. चार करोड़ 29 लाख 51 हजार 706 लोगों से बातचीत की गई है. उनके बारे में सारी जानकारी एकत्र कर ली गई है. जिनका भी लक्षण के आधार पर चिन्हांकन किया जा रहा है. उसके बाद में सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है.