ETV Bharat / state

लखनऊ: स्पेन की मशीनों से होगी वाहनों की जांच

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अब वाहनों की फिटनेस मशीनों से जांची जाएगी. इसी कड़ी में पहले दिन दो गाड़ियों का ट्रायल भी किया गया है.

अब मशीनें चेक करेंगी वाहन
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 7:34 PM IST

लखनऊ: राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में फिटनेस ग्राउंड लगभग बनकर तैयार हो गया है. फिटनेस ग्राउंड पर आने वाले दिनों में स्पेन की मशीनों से वाहनों की फिटनेस जांची जाएगी. वाहनों की फिटनेस सही पाए जाने पर ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. वहीं अगर गाड़ी फिट नहीं है तो किसी कीमत पर उसे सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा.

अब मशीनें चेक करेंगी वाहन

अब वाहनों की फिटनेस बताएगी स्पेन की मशीन-

  • मशीनों से गाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए ट्रायल शुरू कर दिया गया है.
  • पहले दिन दो गाड़ियों का ट्रायल किया गया है.
  • जल्द ही फिटनेस ग्राउंड पर मशीनों से वाहनों की फिटनेस जांचने का काम शुरू किया जाएगा.
  • वाहन का कोई भी जरूरी उपकरण फिट न होने पर कम्प्यूटर रिजेक्ट कर देगा.
  • सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 62 के तहत होगी इस तरह की जांच.

लखनऊ: राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में फिटनेस ग्राउंड लगभग बनकर तैयार हो गया है. फिटनेस ग्राउंड पर आने वाले दिनों में स्पेन की मशीनों से वाहनों की फिटनेस जांची जाएगी. वाहनों की फिटनेस सही पाए जाने पर ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. वहीं अगर गाड़ी फिट नहीं है तो किसी कीमत पर उसे सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा.

अब मशीनें चेक करेंगी वाहन

अब वाहनों की फिटनेस बताएगी स्पेन की मशीन-

  • मशीनों से गाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए ट्रायल शुरू कर दिया गया है.
  • पहले दिन दो गाड़ियों का ट्रायल किया गया है.
  • जल्द ही फिटनेस ग्राउंड पर मशीनों से वाहनों की फिटनेस जांचने का काम शुरू किया जाएगा.
  • वाहन का कोई भी जरूरी उपकरण फिट न होने पर कम्प्यूटर रिजेक्ट कर देगा.
  • सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 62 के तहत होगी इस तरह की जांच.
Intro:स्पेन की मशीनों से होगी वाहनों की जांच, सफल हुआ दो वाहनों का ट्रायल

लखनऊ। राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में फिटनेस ग्राउंड लगभग बनकर तैयार हो गया है। फिटनेस ग्राउंड पर आने वाले दिनों में स्पेन की मशीनों से वाहनों की फिटनेस जांची जाएगी। फिटनेस सही पाए जाने पर ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। अगर गाड़ी फिट नहीं है तो किसी कीमत पर उसे सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा। इससे अनफिट गाड़ी सड़क पर उतरने से रुकेंगी जिससे हादसों पर भी रोक लगेगी। मशीनों से गाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए ट्रायल शुरू कर दिया गया है। पहले दिन दो गाड़ियों का ट्रायल किया गया है जो सफल हुआ है। इससे अब जल्द ही फिटनेस ग्राउंड पर मशीनों से वाहनों की फिटनेस जांचने का काम जल्द शुरू हो जाएगा।
Body:आने वाले दिनों में किसी भी कीमत पर अनफिट वाहन आरटीओ कार्यालय से फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर बाहर नहीं आ पाएगा। पैसे का लेनदेन न के बराबर हो जाएगा। वजह है कि जब मशीनों से वाहन की जांच होगी तो मशीन झूठ नहीं बोलेगी। अनफिट वाहन को अनफिट ही दिखाएगी और जांच प्रमाण पत्र जारी नहीं करेगी। वाहन का कोई भी जरूरी उपकरण फिट न होने पर कम्प्यूटर रिजेक्ट कर देगा। इससे फिट वाहन ही फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएंगे। मशीनों से जांच में किसी तरह की दिक्कत न आए इसके लिए फिटनेस सेंटर शुरू होने से पहले परीक्षण शुरू कर दिया गया है। फिटनेस ग्राउंड पर दो वाहनों का परीक्षण सफल हो गया है। यूपी 32 एचबी 0699 और यूपी 32 एलएन 6599 नम्बरों की दो कारों की जांच की गई जो फिट निकलीं। वाहनों की मैनुअल और टेक्निकल दोनों ही तरीके से जांच होगी। पेंट, इंडिकेटर, बैकलाइट और फार्म की जांच मैनुअल होगी। जबकि ओवर स्पीड इंजन की जांच, प्रदूषण, सस्पेंशन और इंडिकेटर की जांच तकनीकी के जरिए होगी। दोनों जांचों में वाहन की फिटनेस दुरुस्त होने के बाद ही सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। भौतिक निरीक्षण के तहत वाहन का पेंट, वाहनों की लाइट और टायरों की जांच होगी।Conclusion:सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 62 के तहत होगी इस तरह की जांच

1: ब्रेक की जांच
2 पीयूसी की जांच
3 स्पीड गवर्नर की जांच
4 हेडलाइट अलाइमेंट की जांच
5 कर्मिशियल वाहनों के स्पेंसन की जांच



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.