लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान ड्यूटी करने वाले होमगार्ड्स के लिए राहत भरी खबर है. प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने आदेश जारी करते हुए ड्यूटी के दौरान होमगार्ड्स के कोरोना संक्रमित होने अथवा क्वारंटाइन किए जाने पर अस्पताल में भर्ती रहने और क्वारंटाइन रहने की अवधि का ड्यूटी भत्ता उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है.
प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई होमगार्ड ड्यूटी के दौरान क्वारंटाइन किया जाता है, तो क्वारंटाइन अवधि को ड्यूटी पर मानते हुए होमगार्ड कर्मचारी को वेतन भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा. यदि होमगार्ड कोविड-19 के कारण ड्यूटी के दौरान आइसोलेट होकर अस्पताल में भर्ती होता है तो अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि को ड्यूटी पर मानते हुए कर्मचारी को वेतन भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा. ड्यूटी के अगले महीने में अगर होमगार्ड कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया जाता है और मेडिकल प्रिसक्रिप्शन ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने की ओर इशारा करेगी तो फिर इलाज के दौरान अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि के दौरान होमगार्ड को ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारी संख्या में होमगार्ड्स को कोरोना वायरस से बचाव के लिए ड्यूटी में लगाया गया है. उत्तर प्रदेश में 85,000 से अधिक होमगार्ड्स विभिन्न जिलों में ड्यूटी दे रहे हैं. बीते दिनों लगभग 19,000 होमगार्ड्स को ड्यूटी पर लगाया गया था जबकि पहले से 65 हजार से अधिक होमगार्ड्स उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात थे.