ETV Bharat / state

67 लॉन्च के साथ 'अजय टू योगी आदित्यनाथ' ने रचा इतिहास - Ajay to Yogi Adityanath creates new record

सीएम योगी के जीवन पर आधारित उपन्यास अजय टू योगी आदित्यनाथ (Ajay to Yogi Adityanath) तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और नया इतिहास बना रहा है. सीएम योगी के 51वें जन्मदिन पर 5 जून 2023 को एक साथ 51 स्थानों पर इसे रिलीज किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 7:57 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित ग्राफिक्स बेस्ड नॉवेल (Novel based on the life of CM Yogi) अजय टू योगी आदित्यनाथ ने 67 स्थानों पर लॉन्च के साथ नया इतिहास (Novel Ajay to Yogi Adityanath creates new record) रच दिया है. इस उपन्यास की 67वीं लॉन्चिंग हाल ही में बेंगलुरु में संपन्न हुई. पाठकों के बीच इस उपन्यास की जबरदस्त मांग को देखते हुए इसे अलग अलग स्थानों पर लॉन्च किया गया है. अभी कई अन्य स्थानों पर इसे लॉन्च किए जाने की योजना है.

Novel Ajay to Yogi Adityanath creates new record
लेखक शांतनु गुप्ता के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ

दो बेस्ट सेलर उपन्यास लिखने वाले लेखक शांतनु गुप्ता का यह उपन्यास अब तक 8 राज्यों (यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तराखंड, तेलंगाना और असम) में लॉन्च हो चुका है. यूपी में 29 और एनसीआर में 7 स्थानों पर इसे लॉन्च किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन पर 5 जून 2023 को पहली बार इसे उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में 51 से अधिक स्थानों पर एक साथ लॉन्च किया गया था. इसके साथ ही इस उपन्यास ने सर्वाधिक लॉन्चिंग के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा लिया है.


संघर्ष से शिखर की यात्रा का उल्लेख: शांतनु गुप्ता ने इस उपन्यास के माध्यम से सीएम योगी के संघर्ष से शिखर तक पहुंचने की यात्रा का वर्णन किया है. 'अजय टू योगी आदित्यनाथ' दरअसल छह अन्य भाई-बहनों के साथ उत्तराखंड के भीतरी इलाकों में पैदा हुए एक युवा लड़के अजय सिंह बिष्ट की यात्रा है. उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट एक कनिष्ठ वन अधिकारी थे और माता सावित्री देवी एक गृहिणी थीं.

अजय को बचपन से ही परिवार की गायों की देखभाल करने, स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां सुनने और स्कूल की बहस में भाग लेने का शौक था. वे सभी आज के उत्तराखंड में पनचूर नाम के एक सुदूर गाँव में डेढ़ कमरे के घर में रहते थे. यहीं से अजय गोरखनाथ मठ के महंत बने. इसके बाद उन्होंने भारतीय संसद के सबसे कम उम्र के सदस्य और भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की यात्रा तय की.

ये भी पढ़ें- सनातन धर्म नहीं, मिटाने की कोशिश करने वाले मिट जाते हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित ग्राफिक्स बेस्ड नॉवेल (Novel based on the life of CM Yogi) अजय टू योगी आदित्यनाथ ने 67 स्थानों पर लॉन्च के साथ नया इतिहास (Novel Ajay to Yogi Adityanath creates new record) रच दिया है. इस उपन्यास की 67वीं लॉन्चिंग हाल ही में बेंगलुरु में संपन्न हुई. पाठकों के बीच इस उपन्यास की जबरदस्त मांग को देखते हुए इसे अलग अलग स्थानों पर लॉन्च किया गया है. अभी कई अन्य स्थानों पर इसे लॉन्च किए जाने की योजना है.

Novel Ajay to Yogi Adityanath creates new record
लेखक शांतनु गुप्ता के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ

दो बेस्ट सेलर उपन्यास लिखने वाले लेखक शांतनु गुप्ता का यह उपन्यास अब तक 8 राज्यों (यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तराखंड, तेलंगाना और असम) में लॉन्च हो चुका है. यूपी में 29 और एनसीआर में 7 स्थानों पर इसे लॉन्च किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन पर 5 जून 2023 को पहली बार इसे उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में 51 से अधिक स्थानों पर एक साथ लॉन्च किया गया था. इसके साथ ही इस उपन्यास ने सर्वाधिक लॉन्चिंग के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा लिया है.


संघर्ष से शिखर की यात्रा का उल्लेख: शांतनु गुप्ता ने इस उपन्यास के माध्यम से सीएम योगी के संघर्ष से शिखर तक पहुंचने की यात्रा का वर्णन किया है. 'अजय टू योगी आदित्यनाथ' दरअसल छह अन्य भाई-बहनों के साथ उत्तराखंड के भीतरी इलाकों में पैदा हुए एक युवा लड़के अजय सिंह बिष्ट की यात्रा है. उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट एक कनिष्ठ वन अधिकारी थे और माता सावित्री देवी एक गृहिणी थीं.

अजय को बचपन से ही परिवार की गायों की देखभाल करने, स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां सुनने और स्कूल की बहस में भाग लेने का शौक था. वे सभी आज के उत्तराखंड में पनचूर नाम के एक सुदूर गाँव में डेढ़ कमरे के घर में रहते थे. यहीं से अजय गोरखनाथ मठ के महंत बने. इसके बाद उन्होंने भारतीय संसद के सबसे कम उम्र के सदस्य और भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की यात्रा तय की.

ये भी पढ़ें- सनातन धर्म नहीं, मिटाने की कोशिश करने वाले मिट जाते हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.