लखनऊ : भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार की देर शाम उत्तर प्रदेश विधान परिषद के तीन खंड स्नातक एवं दो खंड शिक्षक निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है. रिक्तियों को भरने के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक से देवेन्द्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक से अरुण पाठक बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक डॉ. जय पाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खंड शिक्षक से राजबहादुर सिंह चन्देल एमएलसी हैं.
विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन प्रदेश के 39 जिलों-प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर महोबा, जालीन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, आवस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्तकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकरनगर में होने हैं, इसलिए आदर्श आचार संहिता तात्कालिक प्रभाव से लागू की गई है.
- 12 जनवरी को विधान परिषद के तीन स्नातक खंड, 2 खंड शिक्षक विधान परिषद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
- 5 से 12 जनवरी के बीच में प्रत्याशी कर सकेंगे नामांकन.
- 13 से 15 जनवरी तक प्रत्याशियों द्वारा भरे गए पर्चे की होगी जांच.
- 16 जनवरी को नाम वापसी का आखिरी दिन.
- 30 जनवरी को होगा मतदान.
- सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा मतदान.
- 2 फरवरी को सभी सीटों पर होगी मतगणना
- गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक सीट पर होगा चुनाव
- कानपुर खंड स्नातक सीट पर होगा चुनाव
- बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर होगा चुनाव
- इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सीट पर होगा चुनाव
- कानपुर खंड शिक्षक की सीट पर होगा चुनाव.
यह भी पढ़ें : सुभासपा चीफ बोले, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी, बिना आरक्षण के नहीं होने देंगे चुनाव