ETV Bharat / state

दूसरे चरण के चुनाव के लिए 9 जिलों की 55 सीटों के लिए 21 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना....

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिये 21 जनवरी को अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जाएगी.

ईटीवी भारत
यूपी विधानसभा चुनाव.
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 9:20 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिये चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गयी है. विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिये 21 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) को अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जाएगी. इसके साथ ही दूसरे चरण के 09 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी. दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों में नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गत पांच जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 मतदाता हैं. इसमें 1,07,61,476 पुरुष मतदाता, 93,79,704 महिला मतदाता तथा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है.


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) है. नामांकन की जांच 29 जनवरी को की जाएगी. 31 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.


निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को दूसरे चरण की जिन 55 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन प्रारम्भ होगा, इसमें (01) बेहट, (02) नकुड़, (03) सहारनपुर नगर, (04) सहारनपुर, (05) देवबंद, (06) रामपुर मनिहांरान (अ0जा0), (07) गंगोह, (17) नजीबाबाद, (18) नगीना (अ0जा0), (19) बढ़ापुर, (20) धामपुर, (21) नहटौर (अ0जा0), (22) बिजनौर, (23) चाँदपुर, (24) नूरपुर, (25) कांठ, (26) ठाकुरद्वारा, (27) मुरादाबाद ग्रामीण, (28) मुरादाबाद नगर, (29) कुन्दरकी, (30) बिलारी, (31) चंदौसी (अ0जा0), (32) असमोली, (33) सम्भल, (34) स्वार, (35) चमरव्वा, (36) बिलासपुर, (37) रामपुर, (38) मिलक (अ0जा0), (39) धनौरा (अ0जा0), (40) नौगावां सादात, (41) अमरोहा, (42) हसनपुर, (111) गुन्नौर, (112) बिसौली (अ0जा0), (113) सहसवान, (114) बिल्सी, (115) बदायूँ, (116) शेखूपुर, (117) दातागंज, (118) बहेड़ी, (119) मीरगंज, (120) भोजीपुरा, (121) नवाबगंज, (122) फरीदपुर (अ0जा0), (123) बिथरी चैनपुर, (124) बरेली, (125) बरेली कैन्टोनमेन्ट, (126) आंवला, (131) कटरा, (132) जलालाबाद, (133) तिलहर, (134) पुवायाँ, (अ0जा0), (135) शाहजहांपुर तथा (136) ददरौल विधान सभा सीट शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः 26 साल में पहली बार सांसद बने थे अखिलेश, अब पिता मुलायम की सियासी विरासत हासिल करने उतरेंगे...


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं. कोविड-19 के चलते नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी.




ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिये चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गयी है. विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिये 21 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) को अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जाएगी. इसके साथ ही दूसरे चरण के 09 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी. दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों में नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गत पांच जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 मतदाता हैं. इसमें 1,07,61,476 पुरुष मतदाता, 93,79,704 महिला मतदाता तथा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है.


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) है. नामांकन की जांच 29 जनवरी को की जाएगी. 31 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.


निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को दूसरे चरण की जिन 55 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन प्रारम्भ होगा, इसमें (01) बेहट, (02) नकुड़, (03) सहारनपुर नगर, (04) सहारनपुर, (05) देवबंद, (06) रामपुर मनिहांरान (अ0जा0), (07) गंगोह, (17) नजीबाबाद, (18) नगीना (अ0जा0), (19) बढ़ापुर, (20) धामपुर, (21) नहटौर (अ0जा0), (22) बिजनौर, (23) चाँदपुर, (24) नूरपुर, (25) कांठ, (26) ठाकुरद्वारा, (27) मुरादाबाद ग्रामीण, (28) मुरादाबाद नगर, (29) कुन्दरकी, (30) बिलारी, (31) चंदौसी (अ0जा0), (32) असमोली, (33) सम्भल, (34) स्वार, (35) चमरव्वा, (36) बिलासपुर, (37) रामपुर, (38) मिलक (अ0जा0), (39) धनौरा (अ0जा0), (40) नौगावां सादात, (41) अमरोहा, (42) हसनपुर, (111) गुन्नौर, (112) बिसौली (अ0जा0), (113) सहसवान, (114) बिल्सी, (115) बदायूँ, (116) शेखूपुर, (117) दातागंज, (118) बहेड़ी, (119) मीरगंज, (120) भोजीपुरा, (121) नवाबगंज, (122) फरीदपुर (अ0जा0), (123) बिथरी चैनपुर, (124) बरेली, (125) बरेली कैन्टोनमेन्ट, (126) आंवला, (131) कटरा, (132) जलालाबाद, (133) तिलहर, (134) पुवायाँ, (अ0जा0), (135) शाहजहांपुर तथा (136) ददरौल विधान सभा सीट शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः 26 साल में पहली बार सांसद बने थे अखिलेश, अब पिता मुलायम की सियासी विरासत हासिल करने उतरेंगे...


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं. कोविड-19 के चलते नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी.




ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.