लखनऊः प्रदेश की राजधानी में 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. इस हिंसक प्रदर्शन में सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ था. कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने करीब 200 उपद्रवियों की पहचान की है. पकड़े गए आरोपियों में करीब 20 आरोपी ट्रांस गोमती और बाकी के आरोपी पुराने लखनऊ के बताए जा रहे हैं.
उसके बाद इस समयावधि को बढ़ा दिया गया था. इस मामले पर जब ईटीवी भारत ने एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्र से बात की तो उन्होंने बताया कि तय समय पर नोटिस का जवाब न देने पर आरोपियों को दोषी मानकर उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: अवैध रूप से टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे पुलिस ने मारा छापा
विश्व भूषण मिश्र ने जानकारी दी कि 4 जनवरी को सुनवाई करते हुए यह फैसला लिया गया था कि सभी आरोपियों को रजिस्टर्ड डाक के जरिए नोटिस भेजा जाएगा. उसके बाद 17 को सुनवाई हुई. इसमें यह फैसला लिया गया कि गजट नोटिफिकेशन के द्वारा नोटिस भेजा जाएगा. एडीएम ट्रांस गोमती ने बताया कि 24 जनवरी को जिन लोगों के जवाब आ जायेंगे, उनका संज्ञान लिया जायेगा. वहीं जिनके जवाब नहीं आएंगे उनके खिलाफ जिला प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा.