लखनऊ : उत्तर रेलवे प्रशासन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 फेरों में लोहता से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 04249 लोहता माता वैष्णो देवी कटरा समर स्पेशल ट्रेन 30 जून से 28 जुलाई तक हर शुक्रवार को लोहता से शाम 4.15 बजे चलकर लखनऊ रात 10.25 बजे पहुंचेगी. 10 मिनट रुकने के बाद अगले दिन शाम 7.50 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में 04250 माता वैष्णो देवी कटरा लोहता समर स्पेशल पहली से 29 जुलाई तक तक प्रत्येक शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 11.20 बजे चलकर शाम 6.20 बजे
लखनऊ पहुंचेगी. यहां से चलकर मध्य रात्रि 12.45 बजे लोहता पहुंचेगी.
निजी कार्यों में भी रेलकर्मी कर सकेंगे अर्धवेतन अवकाश का इस्तेमाल
रेलकर्मी अब अर्धवेतन अवकाश का इस्तेमाल मेडिकल अवकाश के साथ निजी कार्यों के लिए भी कर सकते हैं. इसकी अनुमति रेलवे प्रशासन की ओर से मिल चुकी है. पूर्वोत्तर रेलवे ओबीसी रेल कर्मचारी एसोसिएशन के जोनल महामंत्री एसबी यादव और मण्डल मंत्री संजय यादव ने बताया कि इस सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. अर्ध वेतन अवकाश को मेडिकल अवकाश के साथ ही अपने निजी कार्यों के लिए भी लिया जा सकेगा. इससे पहले यह अवकाश केवल मेडिकल अवकाश के रूप में ही मिलता था.