लखनऊः भारत सरकार की फिट इंडिया मुहिम में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने शनिवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया. लखनऊ स्थित चारबाग स्टेडियम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने फ्लैग ऑफ करके इसको रवाना किया. फ्रीडम रन रेलवे स्टेडियम से शुरू होकर चारबाग स्टेशन होते हुए वापस रेलवे स्टेडियम पर समाप्त हुई.
इस आयोजन के तहत विभिन्न व्यायाम और अन्य शारीरिक क्रियाओं का अभ्यास कराया गया. आयोजन का उद्देश्य रेलकर्मियों और उनके परिजनों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए नियमित सैर, दौड़ और अन्य व्यायामों के लिए प्रोत्साहित करना था. रेलकर्मी, उनके परिजन और देश के नागरिक स्वस्थ रहकर देश के समग्र विकास में अपना योगदान कर सकें.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने उत्तम स्वास्थ्य ही सफलता की कुंजी है की सूक्ति का उल्लेख किया. उन्होंने व्यक्ति की दैनिक दिनचर्या में सैर, दौड़, प्राणायाम सहित अन्य व्यायामों की महत्ता और उपयोगिता को दर्शाते हुए उपस्थित समस्त रेलकर्मियों और जनसमुदाय से इनको अपने जीवन में नियमित रूप से अपनाने की अपेक्षा की.
रेलकर्मियों की अविराम और जटिल कार्यप्रणाली की चर्चा करते हुए इसके सुचारु संचालन के लिए फिट इंडिया फ्रीडम रन जैसे अन्य आयोजनों को आयोजित करते हुए रेलकर्मियों को इसमें अनिवार्य रूप से बढ़ चढ़कर शामिल होने पर विशेष बल दिया.
कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार की तरफ से जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए इस आयोजन में अध्यक्ष उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन अपर्णा त्रिपाठी, मंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.