लखनऊः अब सामान्य अस्पतालों को भी बेड़ों की स्थिति सार्वजनिक करने का आदेश जारी किया गया है. इसके पहले कोविड अस्पतालों के लिए ये नियम लगाए गए थे. इन अस्पतालों को भी डीएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर हर दिन दो बार बेड की स्थिति की जानकारी देनी होगी.
जारी किया गया पब्लिक व्यूलिंक
जिला प्रशासन ने बुधवार को अस्पतालों की स्थिति आम जनता देख सके इसके लिए पब्लिक ब्लू लिंक की व्यवस्था की. ये लिंक आम जनता के लिए जारी किया गया है. अस्पताल में उपलब्ध और भरे हुए बेड की स्थिति जानने के लिए आम जनता को इस लिंक पर क्लिक करना होगा Http://dgmhup.gov.in/en/covid19bedtrack.
दिन में दो बार देनी होगी जानकारी
जिला प्रशासन के मुताबिक ये व्यवस्था बुधवार से ही लागू कर दी गई है. सभी अस्पतालों को प्रातः 8:00 बजे और शाम 4:00 बजे बेड की स्थिति का विवरण भरना होगा. इसमें यह भी दर्शाना होगा कि संबंधित अस्पताल में ऑक्सीजन वाले, बिना आक्सीजन वाले, आईसीयू और वेंटिलेटर वाले कितने बेड खाली अथवा भरे हुए हैं. प्रशासन का मानना है कि इससे अस्पतालों में जाने से पहले आम जनता ये जान सकेगी कि संबंधित अस्पताल में उसके लिए इलाज की व्यवस्था है या नहीं. ये व्यवस्था सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों पर भी लागू की गई है.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी 23 लाख श्रमिकों के बैंक खाते में भेजेंगे 230 करोड़ रुपये