लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन सोमवार 18 मार्च से शुरू हो रहा है. पहले चरण में कुल 8 लोकसभा सीट के लिए नामांकन होगा. दावेदारों को नामांकन के लिए केवल 4 दिन मिलेंगे, 18 से 25 मार्च के बीच में होली और अन्य त्यौहार भी हैं. वहीं नाम वापसी के लिए 28 मार्च को दोपहर 3 बजे तक का वक्त रहेगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने रविवार को बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए कुल 6716 मतदान केंद्र और 16000 मध्य स्थल बनाए गए हैं. 20, 21, 23 और 24 मार्च को अवकाश की वजह से नामांकन नहीं कराया जा सकेगा. 28 मार्च को दोपहर 3 बजे के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी, नाम वापसी के लिए 28 मार्च को दोपहर 3 बजे तक का वक्त रहेगा.
पहले चरण के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 11 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण की 8 लोकसभा पर कुल 15000000 मतदाता हैं, जिनमें 82 लाख 24000 पुरुष , 68 लाख 39000 महिला मतदाता और बाकी 1014 अन्य हैं.
उन्होंने यह भी दोहराया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी प्रत्याशियों को अपने आपराधिक मामलों की जानकारी तीन अलग-अलग तारीखों पर टीवी चैनल और समाचार पत्र में प्रकाशित करानी होगी. प्रत्याशी की चुनाव प्रचार में अधिकतम खर्च की सीमा 70 लाख रुपये है. इसमें से प्रत्याशी अधिकतम 10000 रुपये ही नकद खर्च कर सकेंगे, बाकी सारा पैसा उन्हें चेक या ड्राफ्ट के जरिए खर्च करना होगा.