ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू - यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

यूपी की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन शुरू हो गया है. ये नामांकन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलेगी. आज नामांकन जरूर शुरू हुआ है, लेकिन किसी भी दल ने अभी नामांकन नहीं भरा है.

यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन शुरु.
यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन शुरु.
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:18 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए शुक्रवार (9 अक्टूबर) से नामांकन शुरू हो गया है. इस बार उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा समेत समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा और प्रसपा भी दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतरी है, लेकिन अभी तक भाजपा उपचुनाव की सीटों के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. इसके पीछे बड़ी वजह बताई जा रही है कि ज्यादातर सीटें बीजेपी मंत्रियों के निधन से खाली हुई है और ऐसे परिवार में ही दावेदारों की संख्या बढ़ गई है. इसको लेकर पार्टी मुश्किल में दिखाई पड़ रही है. इसी को लेकर बीजेपी का नेतृत्व मंथन कर रहा है. आज नामांकन जरूर शुरू हुआ है, लेकिन किसी भी दल ने अभी नामांकन नहीं भरा है. हालांकि पार्टियों ने नामांकन के फॉर्म खरीदे गए हैं.

मंत्री कमल रानी वरुण के निधन पर खाली हुई घाटमपुर की सीट
कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी डंका बज चुका है. शुक्रवार यानी 9 अक्टूबर से उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 16 अक्टूबर तक चलेगी. फिलहाल अभी तक किसी भी पार्टी ने इस सीट से अपने प्रत्याशी के घोषणा नहीं की है. बता दें कि महानगर की घाटमपुर विधानसभा सीट बीजेपी की मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के बाद खाली हुई है.

मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के बाद खाली हुई घाटमपुर विधानसभा सीट.

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव
जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भारी सुरक्षा के बीच नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान 16 प्रत्याशियों ने फॉर्म लिया, जबकि किसी प्रत्याशी ने अभी तक नामांकन नहीं भरा है.

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव.
जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव.

टूंडला विधानसभा में पांच प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा पर भी उपचुनाव होने हैं. शुक्रवार को उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. नामाकंन के पहले ही दिन कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे. बता दें कि बीजेपी विधायक एस पी बघेल के इस्तीफा देने के बाद से यह सीट खाली हुई थी.

टूंडला विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र.

ऑनलाइन भर सकते हैं नामांकन
बुलंदशहर सदर सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पहले दिन नामांकन के लिए कोई भी उम्मीदवार पर्चा दाखिल करने नहीं पहुंचा. जानकारी के मुताबिक 6 लोगों ने 14 नामांकन फॉर्म खरीदे हैं. साथ ही इस बार कोरोना की वजह से उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकते हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए शुक्रवार (9 अक्टूबर) से नामांकन शुरू हो गया है. इस बार उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा समेत समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा और प्रसपा भी दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतरी है, लेकिन अभी तक भाजपा उपचुनाव की सीटों के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. इसके पीछे बड़ी वजह बताई जा रही है कि ज्यादातर सीटें बीजेपी मंत्रियों के निधन से खाली हुई है और ऐसे परिवार में ही दावेदारों की संख्या बढ़ गई है. इसको लेकर पार्टी मुश्किल में दिखाई पड़ रही है. इसी को लेकर बीजेपी का नेतृत्व मंथन कर रहा है. आज नामांकन जरूर शुरू हुआ है, लेकिन किसी भी दल ने अभी नामांकन नहीं भरा है. हालांकि पार्टियों ने नामांकन के फॉर्म खरीदे गए हैं.

मंत्री कमल रानी वरुण के निधन पर खाली हुई घाटमपुर की सीट
कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी डंका बज चुका है. शुक्रवार यानी 9 अक्टूबर से उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 16 अक्टूबर तक चलेगी. फिलहाल अभी तक किसी भी पार्टी ने इस सीट से अपने प्रत्याशी के घोषणा नहीं की है. बता दें कि महानगर की घाटमपुर विधानसभा सीट बीजेपी की मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के बाद खाली हुई है.

मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के बाद खाली हुई घाटमपुर विधानसभा सीट.

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव
जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भारी सुरक्षा के बीच नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान 16 प्रत्याशियों ने फॉर्म लिया, जबकि किसी प्रत्याशी ने अभी तक नामांकन नहीं भरा है.

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव.
जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव.

टूंडला विधानसभा में पांच प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा पर भी उपचुनाव होने हैं. शुक्रवार को उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. नामाकंन के पहले ही दिन कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे. बता दें कि बीजेपी विधायक एस पी बघेल के इस्तीफा देने के बाद से यह सीट खाली हुई थी.

टूंडला विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र.

ऑनलाइन भर सकते हैं नामांकन
बुलंदशहर सदर सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पहले दिन नामांकन के लिए कोई भी उम्मीदवार पर्चा दाखिल करने नहीं पहुंचा. जानकारी के मुताबिक 6 लोगों ने 14 नामांकन फॉर्म खरीदे हैं. साथ ही इस बार कोरोना की वजह से उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.