ETV Bharat / state

सपा के कई MLC प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज, bjp उम्मीदवार होंगे निर्विरोध निर्वाचित - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

एमएलसी चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 105 उम्मीदवार बचे हैं. इस दौरान नामांकन पत्र में खामियों के चलते कई सपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया.

etv bharat
एमएलसी चुनाव
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 10:48 PM IST

लखनऊ: विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी यानी लोकल बॉडी एमएलसी चुनाव की चल रहे प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच में कई समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए. इसके चलते अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी सरकार पर धांधली और नामांकन पत्र खारिज कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को सबसे पहले एटा मथुरा मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए. इस दौरान आरोप है कि एटा मैनपुरी में नामांकन पत्र दाखिल करते समय समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उदयवीर सिंह का नामांकन पत्र भी फाड़ दिया गया. इससे पहले उदयवीर सिंह ने नामांकन पत्र का एक प्रारूप रिटर्निंग अफसर के पास जमा कर दिया था और कलेक्ट्रेट के बाहर काफी मारपीट भी हुई थी. मंगलवार को नामांकन पत्र की जांच कराने पहुंचे सपा उम्मीदवार उदयवीर सिंह के साथ एक बार फिर मारपीट और अभद्रता हुई.

यह भी पढ़ें- लखनऊ से होकर गुजरेगी गोरखपुर-सिकन्दराबाद विशेष ट्रेन

इसके बाद अब एटा मथुरा की दो विधान परिषद सदस्यों वाले क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के दोनों उम्मीदवारों का जीतना तय है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने बुलंदशहर और मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उतारे हैं. राष्ट्रीय लोकदल की बुलंदशहर गाजियाबाद सीट से प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. इससे अब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र भाटी का निर्विरोध जीतना तय हो गया है.

वहीं, एमएलसी चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 105 उम्मीदवार बचे हैं. नाम वापसी 24 मार्च को होगी और नाम वापसी के बाद पहले चरण में कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हुए इसकी स्थिति साफ हो जाएगी. पहले चरण के एमएलसी चुनाव के लिए 21 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए और 22 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 105 उम्मीदवार बचे हैं.

21 मार्च तक 139 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिसमें मंगलवार को 34 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों में त्रुटियों की वजह से खारिज करने की कार्रवाई संबंधित रिटर्निंग अफसरों की तरफ से की गई है. इसके अलावा विधान परिषद चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन कुल 25 उम्मीदवारों ने पत्र भरे हैं. दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को होगी और उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी 25 मार्च को होगी. उसके बाद दूसरे चरण में कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचेंगे, उसकी स्थिति साफ होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी यानी लोकल बॉडी एमएलसी चुनाव की चल रहे प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच में कई समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए. इसके चलते अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी सरकार पर धांधली और नामांकन पत्र खारिज कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को सबसे पहले एटा मथुरा मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए. इस दौरान आरोप है कि एटा मैनपुरी में नामांकन पत्र दाखिल करते समय समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उदयवीर सिंह का नामांकन पत्र भी फाड़ दिया गया. इससे पहले उदयवीर सिंह ने नामांकन पत्र का एक प्रारूप रिटर्निंग अफसर के पास जमा कर दिया था और कलेक्ट्रेट के बाहर काफी मारपीट भी हुई थी. मंगलवार को नामांकन पत्र की जांच कराने पहुंचे सपा उम्मीदवार उदयवीर सिंह के साथ एक बार फिर मारपीट और अभद्रता हुई.

यह भी पढ़ें- लखनऊ से होकर गुजरेगी गोरखपुर-सिकन्दराबाद विशेष ट्रेन

इसके बाद अब एटा मथुरा की दो विधान परिषद सदस्यों वाले क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के दोनों उम्मीदवारों का जीतना तय है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने बुलंदशहर और मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उतारे हैं. राष्ट्रीय लोकदल की बुलंदशहर गाजियाबाद सीट से प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. इससे अब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र भाटी का निर्विरोध जीतना तय हो गया है.

वहीं, एमएलसी चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 105 उम्मीदवार बचे हैं. नाम वापसी 24 मार्च को होगी और नाम वापसी के बाद पहले चरण में कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हुए इसकी स्थिति साफ हो जाएगी. पहले चरण के एमएलसी चुनाव के लिए 21 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए और 22 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 105 उम्मीदवार बचे हैं.

21 मार्च तक 139 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिसमें मंगलवार को 34 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों में त्रुटियों की वजह से खारिज करने की कार्रवाई संबंधित रिटर्निंग अफसरों की तरफ से की गई है. इसके अलावा विधान परिषद चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन कुल 25 उम्मीदवारों ने पत्र भरे हैं. दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को होगी और उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी 25 मार्च को होगी. उसके बाद दूसरे चरण में कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचेंगे, उसकी स्थिति साफ होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.