लखनऊ : राजधानी में महिला सुरक्षा को लेकर 'मिशन शक्ति' के हेल्पलाइन को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि महिलाओं पर हो रही हिंसा को रोका जा सके. इसके साथ ही प्रत्येक जोन में एक-एक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं.
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश अपर पुलिस महानिदेशक भर्ती बोर्ड व मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रेणुका मिश्रा ने रविवार को पुलिस आयुक्त कैंप कार्यालय में एक गोष्ठी के दौरान दिया. उन्होंने मिशन शक्ति की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिंक बूथ व महिला डेस्क को मजबूत किया जाए. उन्होंने पुरूषों से भी सहयोग की अपील की है.
मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी ने बताया कि हेल्पलाइन नम्बर 9454400290 पर आ रही शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए. इसके साथ ही थानों को भी संवेदनशील बनाया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि पॉक्सो एक्ट एवं महिला अपराधों को तेज गति से समय सीमा में ही निस्तारित किए जाए. इस दौरान पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.