लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमित सभी जिलों के लिए नोडल अधिकारियों की नामित किए हैं. इन अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि वहां पर हालात का जायजा लें और सभी सुविधाएं मुहैया कराएं. इसी सिलसिले में राजधानी लखनऊ के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए प्रमुख सचिव आवास और नगर विकास दीपक कुमार ने हॉटस्पॉट इलाकों का जायजा लिया.
इन इलाकों का किया दौरा
दीपक कुमार ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सील किए गए हॉटस्पॉट इलाके सदर कसाईबाड़ा, बिरहाना, रकाबगंज कई इलाकों का दौरा किया. यहां पर उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को परखा. इसके साथ-साथ उन्होंने लॉकडाउन का अनुपालन, सैनिटाइजेशन का कार्य और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता आसानी से हो, इसके दिशा निर्देश भी दिए.
डीएम समेत आलाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर डीएम अभिषेक प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत सभी आलाधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने बताया हर क्षेत्र के लिए चार पहिया वाहन लगाए गए हैं. इनके माध्यम से सुबह दूध, फल और सब्जी शाम 4 से 7 बजे तक राशन आदि की आपूर्ति कराई जा रही है.
कम्युनिटी किचन का भी किया निरीक्षण
प्रमुख सचिव आवास और नगर विकास दीपक कुमार ने शहर में बनाए गए विभिन्न कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. यहां उनको बताया गया कि हर दिन करीब 6 हजार लंच पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों में बांटे जा रहे हैं.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने यह जानकारी दी कि सभी क्षेत्रों में नगर निगम साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही गाइडलाइंस का पालन भी कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का 33 वां दिन : देशभर में 20 हजार से अधिक मरीज एक्टिव, 5900 से अधिक हुए स्वस्थ
लखनऊ: नोडल अधिकारी ने हॉटस्पॉट इलाकों का किया दौरा, दिए आवश्यक निर्देश - लखनऊ न्यूज
राजधानी लखनऊ में नोडल अधिकारी बनाए गए प्रमुख सचिव आवास और नगर विकास दीपक कुमार ने हॉटस्पॉट इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन का अनुपालन, सैनिटाइजेशन का कार्य और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता आसानी से हो सके.
लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमित सभी जिलों के लिए नोडल अधिकारियों की नामित किए हैं. इन अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि वहां पर हालात का जायजा लें और सभी सुविधाएं मुहैया कराएं. इसी सिलसिले में राजधानी लखनऊ के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए प्रमुख सचिव आवास और नगर विकास दीपक कुमार ने हॉटस्पॉट इलाकों का जायजा लिया.
इन इलाकों का किया दौरा
दीपक कुमार ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सील किए गए हॉटस्पॉट इलाके सदर कसाईबाड़ा, बिरहाना, रकाबगंज कई इलाकों का दौरा किया. यहां पर उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को परखा. इसके साथ-साथ उन्होंने लॉकडाउन का अनुपालन, सैनिटाइजेशन का कार्य और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता आसानी से हो, इसके दिशा निर्देश भी दिए.
डीएम समेत आलाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर डीएम अभिषेक प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत सभी आलाधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने बताया हर क्षेत्र के लिए चार पहिया वाहन लगाए गए हैं. इनके माध्यम से सुबह दूध, फल और सब्जी शाम 4 से 7 बजे तक राशन आदि की आपूर्ति कराई जा रही है.
कम्युनिटी किचन का भी किया निरीक्षण
प्रमुख सचिव आवास और नगर विकास दीपक कुमार ने शहर में बनाए गए विभिन्न कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. यहां उनको बताया गया कि हर दिन करीब 6 हजार लंच पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों में बांटे जा रहे हैं.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने यह जानकारी दी कि सभी क्षेत्रों में नगर निगम साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही गाइडलाइंस का पालन भी कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का 33 वां दिन : देशभर में 20 हजार से अधिक मरीज एक्टिव, 5900 से अधिक हुए स्वस्थ