लखनऊः नोडल ऑफिसर आईएएस अमृत त्रिपाठी ने राजधानी के तहसील मलिहाबाद के सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वह रसोई की व्यवस्था को देख कर संतुष्ट नजर आये. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित किया.
कोविड-19 खाद्यान्न भंडारण कक्ष का औचक निरीक्षण
मंगलवार को नोडल अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मलिहाबाद तहसील में बनाए गए कोविड-19 खाद्य पदार्थ भंडारण कक्ष का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आलू, आटा, दाल, चावल, तेल और मसाले आदि की गुणवत्ता व वजन को चेक किया, जिसे देख नोडल अधिकारी सन्तुष्ट दिखे. साथ ही अच्छी व्यवस्था को देखकर नोडल अधिकारी ने तहसीलदार की सराहना की. वहीं उन्होंने सामुदायिक रसोई में साफ सफाई का गहन निरीक्षण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित किया.
तहसील मलिहाबाद द्वारा क्षेत्र के लोगों को लगातार राशन किट वितरित की जा रही. अन्य प्रदेशों से आ रहे मजदूरों के लिए 15 दिनों के लिए दिए जा रहे विशेष राशन किट, जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो दाल, 2 किलो भूना चना,1 लीटर तेल, 250 ग्राम हल्दी, मिर्च, धनिया, 500 ग्राम नमक की मात्रा व गुणवत्ता का सघन परीक्षण किया गया है.