लखनऊ: देश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, सशक्तीकरण और अधिकारों के मुद्दे पर केंद्र और राज्यों सरकारें बड़ी-बड़ी बातें और नारे तो खूब देती हैं, लेकिन वास्तव में महिला मुद्दों, उनकी बुनियादी जरूरतों को लेकर यह कितनी संजीदा हैं, इसकी हकीकत इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक आदेश ने सामने लाकर रख दी है. हाईकोर्ट ने यूपी की सरकार से यह सवाल पूछ लिया है कि वह 15 फरवरी तक यह बताए कि राज्य के कितने पुलिस थानों में महिला शौचालय हैं. यूपी पुलिस थानों में महिलाओं के लिए शौचालय या खराब स्थिति के मामले में देश में चौथे स्थान पर है. प्रदेश के पुलिस थानों में महिलाओं के लिए अलग और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है.
लखनऊ में महिलाओं के लिए पुलिस थानों में अलग शौचालय की व्यवस्था अच्छी नहीं है. मिशन शक्ति के तहत जहां थानों की पुलिस ने महिला हेल्प डेस्क तो स्थापित कर दिए. वहीं महिला पुलिसकर्मियों की संख्या भी अब थानों में बढ़ गई है. पुलिस थानों में महिलाओं के लिए साफ-सुथरे शौचालय कि अभी भी दरकार है. आलम ये है कि लखनऊ के तालकटोरा, बाजार खाला, सहादतगंज और ठाकुरगंज जैसे थानों में महिलाओं के लिए अलग शौचालय ही नहीं है.
पुलिस थानों में महिलाओं के लिए नहीं है साफ-सुथरे शौचालय
प्रयागराज हाईकोर्ट पुलिस थानों में महिलाओं के लिए अलग शौचालय को लेकर गंभीर है. इस पूरे मसले पर राज्य सरकार से 15 फरवरी तक जवाब मांगा गया है. एक तरफ सरकार मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को हर सरकारी दफ्तर से लेकर घर तक सम्मान और सुरक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है तो वहीं प्रदेश के पुलिस थानों में ही जहां से कानून व्यवस्था संचालित होती है वहीं पर महिलाओं को अलग शौचालय ना मिल पाना एक गंभीर समस्या भी है, अब इस विषय पर राज्य सरकार को जवाब देना है.
इसे भी पढ़ें: रातों-रात पिंक शौचालय को तोड़कर बना दी दुकान
राजधानी के पुलिस थानों में क्या है स्थिति
लखनऊ में कुल 43 पुलिस थाने हैं, लेकिन इन थानों में 6 ऐसे थाने हैं जहां पर महिलाओं के लिए अलग शौचालय तक नहीं है, जबकि राजधानी लखनऊ में पुलिस थानों में 1124 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती है. ऐसे में इन पुलिसकर्मियों को भी अलग से शौचालय की जरूरत पड़ती है, लेकिन कई बार शौचालय गंदे होने और उनके लिए अलग शौचालय न होने के कारण महिलाओं को शर्मिंदगी का शिकार भी होना पड़ता है.
लखनऊ जोन के थानों में शौचालय की स्थिति
लखनऊ के 11 जोन में 204 पुलिस थाने हैं. इन थानों में महिला और पुरुष के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था संतोषजनक है. जोन में कुल पुलिस थानों में 276 शौचालय बने हुए हैं. लखनऊ जोन एडीजी एसएन साबत ने बताया कि उनके जोन में महिलाओं के लिए भी लगभग हर थाने में अलग शौचालय की व्यवस्था है. करीब 15 ऐसे थाने हैं, जहां पर महिलाओं के लिए अलग शौचालय नहीं है. वहां पर उनको निर्देशित कर दिया गया है और जल्द ही महिलाओं के लिए अच्छे शौचालय बन कर तैयार हो जाएंगे.
सेफ सिटी परियोजना के तहत बनानी है 74 पिंक टॉयलेट
लखनऊ में सेफ सिटी परियोजना के तहत सेवन 74 का टॉयलेट बनने हैं, हालांकि अभी केवल 23 का ही निर्माण हो सका है, जबकि एडीजी 1090 की तरफ से सभी विभागों के साथ बैठक कर मार्च माह में सभी पिंक टॉयलेट का निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया है. पिंक टॉयलेट खास रूप से महिलाओं के लिए बनाए जाने हैं और यह शहर के प्रमुख चौराहों के पास ही बने हैं.