लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मरीजों को अस्पताल में ना तो बेड मिल पा रहा है और ना ही वेंटिलेटर. ऑक्सीजन और एंबुलेंस तो दूर की बात है. लखनऊ के श्मशान घाटों पर लगातार लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार कराने के लिए लाइन में लगे हैं.
इसे भी पढ़ें : मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
श्मशान और कब्रिस्तान सब फुल
कोरोना के कहर ने लखनऊ में सितम ढा दिया है. इसकी भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी के सभी 21 श्मशान घाट पिछले कई दिनों से फुल हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 5682 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई. भैंसा कुंड श्मशान घाट पर 124 डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया. लखनऊ में कुल 21 श्मशान और 42 कब्रिस्तान हैं.
नगर निगम के अधिकारी नहीं दे रहे डिटेल
नगर निगम के कर्मचारियों की मानें तो जितने भी श्मशान घाट हैं, प्रत्येक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है. हालांकि नगर निगम के अधिकारी भैंसा कुंड के अलावा कहीं की भी डिटेल नहीं दे रहे हैं.