ETV Bharat / state

लॉकडाउन के नियमों में लखनऊ में नहीं मिलेगी कोई छूट: डीएम - लखनऊ न्यूज

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ सभी तरह की रजिस्टर्ड दुकानों को खोलने की इजाजत दी है, लेकिन इस मामले में लखनऊ जिला प्रशासन ने अपना पक्ष साफ कर दिया है. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नियमों में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी.

लॉकडाउन के नियमों में लखनऊ में नहीं मिलेगी कोई छूट
लॉकडाउन के नियमों में लखनऊ में नहीं मिलेगी कोई छूट
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 3:28 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ सभी तरह की रजिस्टर्ड दुकानों को खोलने की इजाजत दी है. ये दुकानें नगर निगम क्षेत्र के अंदर और बाहर कहीं भी हो सकती हैं. इस मामले में राजधानी लखनऊ के जिला प्रशासन ने अपना पक्ष साफ कर दिया है.

राजधानी में लगातार बढ़ रहे मामले

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि राजधानी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान भी की गई है.

जिलाधिकारी ने लिया फैसला

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को कहा कि राजधानी में पूर्व की तरह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी. लॉकडाउन के दौरान नियमों में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा किसी प्रकार की शिथिलता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कलेक्ट्रेट में की बैठक

डीएम ने सभी आलाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी शख्स बेवजह बाहर घूमता न दिखाई दें. उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है ऐसे में सभी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति जल्द से जल्द कराई जाए. वहीं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी नियमों का पालन किया जाना चाहिए, लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी.

राज्य सरकार पर छोड़ा था फैसला

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों, विभागों और राज्य सरकार को पत्र लिखकर सूचना भेजी थी कि यह उनके विवेक पर निर्भर करता है कि छूट दी जाए या नहीं. इस पर राजधानी लखनऊ के जिला प्रशासन ने अपना पक्ष साफ कर दिया है.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी तक यह आंकड़ा 1600 के ऊपर पहुंच चुका है, जिसमें से 25 लोगों की जान भी गई है. वहीं 226 पीड़ित ठीक भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी रमजान की शुभकामनाएं

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ सभी तरह की रजिस्टर्ड दुकानों को खोलने की इजाजत दी है. ये दुकानें नगर निगम क्षेत्र के अंदर और बाहर कहीं भी हो सकती हैं. इस मामले में राजधानी लखनऊ के जिला प्रशासन ने अपना पक्ष साफ कर दिया है.

राजधानी में लगातार बढ़ रहे मामले

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि राजधानी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान भी की गई है.

जिलाधिकारी ने लिया फैसला

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को कहा कि राजधानी में पूर्व की तरह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी. लॉकडाउन के दौरान नियमों में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा किसी प्रकार की शिथिलता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कलेक्ट्रेट में की बैठक

डीएम ने सभी आलाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी शख्स बेवजह बाहर घूमता न दिखाई दें. उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है ऐसे में सभी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति जल्द से जल्द कराई जाए. वहीं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी नियमों का पालन किया जाना चाहिए, लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी.

राज्य सरकार पर छोड़ा था फैसला

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों, विभागों और राज्य सरकार को पत्र लिखकर सूचना भेजी थी कि यह उनके विवेक पर निर्भर करता है कि छूट दी जाए या नहीं. इस पर राजधानी लखनऊ के जिला प्रशासन ने अपना पक्ष साफ कर दिया है.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी तक यह आंकड़ा 1600 के ऊपर पहुंच चुका है, जिसमें से 25 लोगों की जान भी गई है. वहीं 226 पीड़ित ठीक भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी रमजान की शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.