लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने होली पर्व पर प्रदेश में कहीं बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 'सभी क्षेत्रों को मिले निश्चित शेड्यूल के अनुसार, निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति जारी रहे इसके लिए अधिकारी सावधानी बरतें. उपकेंद्र पर मौजूद रहें, जिससे अगर किसी तरह की कोई फाल्ट आती है तो तत्काल दुरुस्त किया जा सके.'
चेयरमैन एम. देवराज ने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि होली के मौके पर सात मार्च शाम छह बजे से नौ मार्च की सुबह सात बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति दी जाएगी.' उन्होंने बताया कि 'पूरे प्रदेश में इस अवधि में सबको निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके इसके लिए सभी डिस्कॉम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने डिस्कॉम में कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.' उन्होंने बताया कि 'निर्देशित किया गया है कि 1912 टोल फ्री नंबर पर आपूर्ति संबंधी प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए.' अध्यक्ष ने कहा कि 'होली के महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर सुचार रूप से विद्युत आपूर्ति के प्रकरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए. सभी वितरण अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें. निर्धारण शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो इसके लिए प्रबंध निदेशक अपने स्तर से अभी से प्रभावी मॉनिटरिंग करें और वितरण में लगे सभी अधिकारी लगातार सजगता बरतें.'
चेयरमैन एम देवराज ने कहा कि 'विद्युत आपूर्ति में अगर कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक किया जाए. इसकी व्यवस्था के लिए पूर्व में ही आवश्यक गैंग और सामग्री मौजूद रहे.'
यह भी पढ़ें : Umesh Pal murder case : एडीजी ने कहा, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी चाहे जहां छिपे हों, ढूंढ निकालेंगे
Holi Festival 2023 : होली पर प्रदेश भर में नहीं होगी बिजली कटौती, चेयरमैन ने अधिकारियों को दिए निर्देश - प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति
होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जा रहा है. इस बार त्योहार पर प्रदेश में (Holi Festival 2023) कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति दी जाएगी. इसको लेकर उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने निर्देश दिए हैं.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने होली पर्व पर प्रदेश में कहीं बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 'सभी क्षेत्रों को मिले निश्चित शेड्यूल के अनुसार, निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति जारी रहे इसके लिए अधिकारी सावधानी बरतें. उपकेंद्र पर मौजूद रहें, जिससे अगर किसी तरह की कोई फाल्ट आती है तो तत्काल दुरुस्त किया जा सके.'
चेयरमैन एम. देवराज ने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि होली के मौके पर सात मार्च शाम छह बजे से नौ मार्च की सुबह सात बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति दी जाएगी.' उन्होंने बताया कि 'पूरे प्रदेश में इस अवधि में सबको निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके इसके लिए सभी डिस्कॉम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने डिस्कॉम में कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.' उन्होंने बताया कि 'निर्देशित किया गया है कि 1912 टोल फ्री नंबर पर आपूर्ति संबंधी प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए.' अध्यक्ष ने कहा कि 'होली के महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर सुचार रूप से विद्युत आपूर्ति के प्रकरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए. सभी वितरण अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें. निर्धारण शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो इसके लिए प्रबंध निदेशक अपने स्तर से अभी से प्रभावी मॉनिटरिंग करें और वितरण में लगे सभी अधिकारी लगातार सजगता बरतें.'
चेयरमैन एम देवराज ने कहा कि 'विद्युत आपूर्ति में अगर कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक किया जाए. इसकी व्यवस्था के लिए पूर्व में ही आवश्यक गैंग और सामग्री मौजूद रहे.'
यह भी पढ़ें : Umesh Pal murder case : एडीजी ने कहा, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी चाहे जहां छिपे हों, ढूंढ निकालेंगे