लखनऊ: राजधानी में 11 प्रमुख चौराहों को नो पार्किंग जोन घोषित कर आम से लेकर खास की गाड़ी उठाने के बाद अब लखनऊ ट्रैफिक पुलिस शहर के 7 और चौराहा को नो पार्किंग जोन घोषित करेगी. ये वो सात चौराहे है, जिनसे आम जनता परेशान है. पुलिस को इनका सुझाव आम लोगों ने दिया है. 17 जुलाई 2023 को ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 11 प्रमुख चौराहों को नो पार्किंग जोन बनाया था. इन इलाकों में खड़ी मंत्री और अधिकारियों तक की गाड़ी क्रेन से उठा ली गई थी.
जनता ने ट्रैफिक पुलिस को दिए थे सुझाव: ट्रैफिक डीसीपी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, 17 जुलाई से लखनऊ में 11 नो पार्किंग जोन बनाए गए थे. इसका अब तक अच्छा रिस्पांस मिला है. अब वहां जाम की स्थिति नहीं उत्पन्न होती है. वहीं ट्रैफिक पुलिस की ओर से आम जनता से और चौराहों के सुझाव मांगे गए थे, जिन्हें नो पार्किंग जोन बनाया जा सके. जनता को ओर मिले सुझावों पर ट्रैफिक पुलिस ने ब्लूप्रिंट तैयार कर इसे पूरी तरह से लागू कर दिया. ऐसे में अब इन चौराहों पर नो पार्किंग को लेकर सख्ती से पालन करवाया जाएगा.
ये 7 चौराहे बने नो पार्किंग जोन:
1- पत्रकारपुरम से हुसडिय़ा चौराहा तक सडक़ के दोनों ओर
2- पत्रकारपुरम से कैप्टन मनोज पांडे चौराहे तक दोनों तरफ
3- पत्रकारपुरम चौराहे से ग्वारी चौराहे तक दोनों ओर
4- पत्रकारपुरम चौराहे से नवाबपुरवा चौराहे तक दोनों तरफ
5- अवध चौराहों पर 100 मीटर तक चारों तरफ रोड के दोनों साइड
6- पॉलीटेक्निक चौराहे 100 मीटर तक चारों तरफ रोड के दोनों साइड
7- आलमबाग बस स्टैंड के सामने से टेढ़ी पुलिया पिकेडली तिराहा तक दोनों साइड
इतनी देनी होगी पेनाल्टी:
चार पहिया - 1100 रुपये
तीन पहिया - 800 रुपये
दो पहिया - 700 रुपये
पहले 11 चौराहे घोषित किये गये थे नो पार्किंग जोन:
1 - विधान सभा के चारों तरफ का मार्ग
2 - गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज एवं अटल चौराहे से मेफेयर तक
3 - अल्का तिराहा से सेंट फ्रासिंस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहा
4 - गोल्फ चौराहे से वीवीआईपी गौतमपल्ली गेस्ट हाउस तक
5 - आलमबाग बस अड्डा के सामने सड? पर
6 - बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रविन्द्रालय से नत्था तिराहा
7 - घंटाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक
8 - दुबग्गा तिराहे से छन्दौईया तिराहे तक
9 - कमता तिराहा से बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग
10 - हुसड़डिया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक
11 - निशातगंज गुड्स बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्ग
ये भी पढ़ें- भाषा विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट के सहारे नौकरी कर रही प्रोफेसर सस्पेंड