ETV Bharat / state

राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक की अपील, वैक्सीन से नहीं है घबराने की जरुरत

उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर वैक्सीन को लेकर माइनर रिएक्शन देखने को मिला है. रिएक्शन को लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

लोगों में वैक्सीन को लेकर डर
लोगों में वैक्सीन को लेकर डर
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 4:49 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 1500 बूथों पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ विभाग के महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत के माध्यम से तमाम लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लाभार्थियों को मौका मिल रहा है, उन्हें वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए. ईटीवी भारत से बात करते हुए देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

वैक्सीन है सुरक्षित
सामने नहीं आया कोई मेजर रिएक्शन
उत्तर प्रदेश में कुछ जगह वैक्सीन का माइनर रिएक्शन देखने को मिला है, जिसके लिए राज्य का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में कहीं भी मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. वैक्सीनेशन सेंटर्स पर एक्सपर्ट की टीम मौजूद है, जहां रिएक्शन होने पर तत्काल प्रभाव से लाभार्थी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी.

लाभार्थियों को किया जा रहा मोटिवेट

16 जनवरी को वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 26000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई थी. बड़ी संख्या में लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंचे थे. देवेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि हम लगातार लाभार्थियों को मोटिवेट कर रहे हैं. सकारात्मक संदेश देने के लिए मैंने खुद वैक्सीन का टीका लगवाया है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. ऐसे में लोगों को वैक्सीन लगवाने से परहेज नहीं करना चाहिए.

1500 बूथ पर हो रहा वैक्सीनेशन

उत्तर प्रदेश में 1500 बूथ पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. राजधानी लखनऊ में लगभग डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. वैक्सीनेशन बूथ पर 6 लोगों की टीम मौजूद रहेगी, जिसमें 4 स्वास्थ्य कर्मचारी व दो पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश में अभी तक किसी भी तरह के मेजर रिएक्शन का मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद भी वैक्सीनेशन सेंटर पर रिएक्शन को लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं. अगर किसी लाभार्थी को समस्या होती है तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 1500 बूथों पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ विभाग के महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत के माध्यम से तमाम लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लाभार्थियों को मौका मिल रहा है, उन्हें वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए. ईटीवी भारत से बात करते हुए देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

वैक्सीन है सुरक्षित
सामने नहीं आया कोई मेजर रिएक्शनउत्तर प्रदेश में कुछ जगह वैक्सीन का माइनर रिएक्शन देखने को मिला है, जिसके लिए राज्य का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में कहीं भी मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. वैक्सीनेशन सेंटर्स पर एक्सपर्ट की टीम मौजूद है, जहां रिएक्शन होने पर तत्काल प्रभाव से लाभार्थी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी.

लाभार्थियों को किया जा रहा मोटिवेट

16 जनवरी को वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 26000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई थी. बड़ी संख्या में लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंचे थे. देवेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि हम लगातार लाभार्थियों को मोटिवेट कर रहे हैं. सकारात्मक संदेश देने के लिए मैंने खुद वैक्सीन का टीका लगवाया है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. ऐसे में लोगों को वैक्सीन लगवाने से परहेज नहीं करना चाहिए.

1500 बूथ पर हो रहा वैक्सीनेशन

उत्तर प्रदेश में 1500 बूथ पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. राजधानी लखनऊ में लगभग डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. वैक्सीनेशन बूथ पर 6 लोगों की टीम मौजूद रहेगी, जिसमें 4 स्वास्थ्य कर्मचारी व दो पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश में अभी तक किसी भी तरह के मेजर रिएक्शन का मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद भी वैक्सीनेशन सेंटर पर रिएक्शन को लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं. अगर किसी लाभार्थी को समस्या होती है तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.