ETV Bharat / state

दवा लेने निकली युवती लापता, 8 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग - लखनऊ खबर

लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में 8 दिन पूर्व घर से दवा लेने निकली एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

दवा लेने निकली युवती लापता
दवा लेने निकली युवती लापता
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 1:40 AM IST

लखनऊ : राजधानी के सरोजनी नगर इलाके में 8 दिन पूर्व घर से दवा लेने निकली एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पीड़ित परिवार ने सरोजनी नगर थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में लग गई है.

दरअसल, विजय कुमार नाम का शख्स जनपद बाराबंकी के थाना सतरिख के मजीठा, पाट मऊ का निवासी है. वो अपने परिवार के साथ लखनऊ के सरोजनी नगर के तपोवन नगर चिल्लवा स्थित बंधुवा तालाब पर किराए के मकान में रहता है, साथ ही नादरगंज स्थित महेश दालमोट कंपनी में काम करता है. जानकारी के अनुसार बीते 22 दिसंबर की सुबह विजय कुमार की पत्नी बबली उर्फ सरिता दीक्षित बच्चों को दवा लाने की बात कह कर घर से बाहर गई थी. लेकिन देर शाम तक जब वापस घर नहीं लौटी तो पति ने आस-पास व सगे-संबंधियों के यहां पूछताछ की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. परेशान होकर विजय कुमार ने सरोजनी नगर के बदाली खेड़ा चौकी में पत्त्नी सरिता के गायब होने की शिकायत दी. पुलिस ने जनसुनवाई में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली के तहत शिकायत दर्ज की. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है.

दूसरी तरफ महिला के पति विजय कुमार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विजय कुमार का कहना है कि पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढने में लापरवाही कर रही है. 8 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कुछ भी नहीं किया है.

मामले में चौकी प्रभारी बृजेश गंगवार ने बताया कि विजय की पत्नी के पास मोबाइल नहीं है जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. विजय ने जो मोबाइल नंबर दिया था उसकी कॉल डिटेल निकलवाई गई है. लेकिन वह मोबाइल नंबर 3 महीने से बंद है. पुलिस युवती को ढूंढने का प्रयास कर रही है. दूसरी तरफ 8 दिन बाद भी महिला का पता नहीं लगने पर पीड़ित परिवार परेशान है. किसी अनहोनी की आशंका से महिला का पति काफी डरा हुआ है. अब देखाना है पुलिस कब तक लापता महिला का पता लगा पाती है.

लखनऊ : राजधानी के सरोजनी नगर इलाके में 8 दिन पूर्व घर से दवा लेने निकली एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पीड़ित परिवार ने सरोजनी नगर थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में लग गई है.

दरअसल, विजय कुमार नाम का शख्स जनपद बाराबंकी के थाना सतरिख के मजीठा, पाट मऊ का निवासी है. वो अपने परिवार के साथ लखनऊ के सरोजनी नगर के तपोवन नगर चिल्लवा स्थित बंधुवा तालाब पर किराए के मकान में रहता है, साथ ही नादरगंज स्थित महेश दालमोट कंपनी में काम करता है. जानकारी के अनुसार बीते 22 दिसंबर की सुबह विजय कुमार की पत्नी बबली उर्फ सरिता दीक्षित बच्चों को दवा लाने की बात कह कर घर से बाहर गई थी. लेकिन देर शाम तक जब वापस घर नहीं लौटी तो पति ने आस-पास व सगे-संबंधियों के यहां पूछताछ की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. परेशान होकर विजय कुमार ने सरोजनी नगर के बदाली खेड़ा चौकी में पत्त्नी सरिता के गायब होने की शिकायत दी. पुलिस ने जनसुनवाई में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली के तहत शिकायत दर्ज की. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है.

दूसरी तरफ महिला के पति विजय कुमार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विजय कुमार का कहना है कि पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढने में लापरवाही कर रही है. 8 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कुछ भी नहीं किया है.

मामले में चौकी प्रभारी बृजेश गंगवार ने बताया कि विजय की पत्नी के पास मोबाइल नहीं है जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. विजय ने जो मोबाइल नंबर दिया था उसकी कॉल डिटेल निकलवाई गई है. लेकिन वह मोबाइल नंबर 3 महीने से बंद है. पुलिस युवती को ढूंढने का प्रयास कर रही है. दूसरी तरफ 8 दिन बाद भी महिला का पता नहीं लगने पर पीड़ित परिवार परेशान है. किसी अनहोनी की आशंका से महिला का पति काफी डरा हुआ है. अब देखाना है पुलिस कब तक लापता महिला का पता लगा पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.