ETV Bharat / state

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने LU के छात्रों के लिए दी छात्रवृत्ति, यह हैं शर्तें

लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और वर्तमान में नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है. उन्होंने अपने पिता की स्मृति में श्री विद्या प्रकाश मेमोरियल स्कॉलरशिप शुरू करने का प्रस्ताव लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने रखा है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:52 PM IST

लखनऊः एलयू (लखनऊ विश्वविद्यालय) के पूर्व छात्र और वर्तमान में नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है. उन्होंने अपने पिता की स्मृति में श्री विद्या प्रकाश मेमोरियल स्कॉलरशिप शुरू करने का प्रस्ताव लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने रखा है. इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी गई है. विश्वविद्यालय के बीए अर्थशास्त्र के टॉपर को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी.

तीन सदस्यीय समिति
अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमके अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इसमें, उनके साथ कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएन सक्सेना शामिल हैं. बीए अर्थशास्त्र के छात्र को परास्नातक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. स्कॉलरशिप के लिए चुने जाने वाले छात्र के नाम पर अन्तिम मुहर कुलपति लगाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः BHU के छात्र सरकारी स्कूलों में खोज रहे देश का भविष्य

यह होंगी शर्तें
- बीए अर्थशास्त्र का टॉपर होना अनिवार्य है.
- न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.
- टॉपर छात्र यदि लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई नहीं करता है तो उससे नीचे के छात्र को यह मौका मिलेगा.
- परास्नातक की पढ़ाई पूरी करनी होगी.
- यदि किसी विषय में फेल हो जाता है तो छात्रवृत्ति रोक दी जाएगी.
- दो छात्रों को बराबार अंक मिलने पर महिला अभ्यर्थी को प्राथमिकता मिलेगी.
- यदि दोनों पुरूष या फिर दोनों महिला अभ्यर्थी हुए तो छात्रवृत्ति की राशि दोनों में बराबर बांट दी जाएगी.

लखनऊः एलयू (लखनऊ विश्वविद्यालय) के पूर्व छात्र और वर्तमान में नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है. उन्होंने अपने पिता की स्मृति में श्री विद्या प्रकाश मेमोरियल स्कॉलरशिप शुरू करने का प्रस्ताव लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने रखा है. इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी गई है. विश्वविद्यालय के बीए अर्थशास्त्र के टॉपर को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी.

तीन सदस्यीय समिति
अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमके अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इसमें, उनके साथ कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएन सक्सेना शामिल हैं. बीए अर्थशास्त्र के छात्र को परास्नातक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. स्कॉलरशिप के लिए चुने जाने वाले छात्र के नाम पर अन्तिम मुहर कुलपति लगाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः BHU के छात्र सरकारी स्कूलों में खोज रहे देश का भविष्य

यह होंगी शर्तें
- बीए अर्थशास्त्र का टॉपर होना अनिवार्य है.
- न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.
- टॉपर छात्र यदि लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई नहीं करता है तो उससे नीचे के छात्र को यह मौका मिलेगा.
- परास्नातक की पढ़ाई पूरी करनी होगी.
- यदि किसी विषय में फेल हो जाता है तो छात्रवृत्ति रोक दी जाएगी.
- दो छात्रों को बराबार अंक मिलने पर महिला अभ्यर्थी को प्राथमिकता मिलेगी.
- यदि दोनों पुरूष या फिर दोनों महिला अभ्यर्थी हुए तो छात्रवृत्ति की राशि दोनों में बराबर बांट दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.