लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी बीच राजधानी के रेडिसन होटल में 9 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि होटल के कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद होटल को 24 घंटे के लिए सीज कर दिया गया है. होटल को सैनिटाइज कराया जाएगा. इसके बाद वहां पर आगे की कार्यवाही होगी.
कर्मचारियों के लिए गए नमूने
होटल में रसोइए का कार्य करने वाले कर्मचारी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं. एक कर्मचारी को सर्दी जुकाम की शिकायत थी. इसके बाद होटल के अन्य कर्मचारियों ने जांच कराई गई. इसमें से 9 कर्मचारी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं. कर्मचारियों के संपर्क में आए हुए अन्य होटल के कर्मचारियों की जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार फिलहाल होटल को सीज कर दिया गया है. सैनिटाइजेशन के बाद होटल को दोबारा से खोला जा सकता है.
28 फरवरी को महिमा चौधरी होटल में ठहरी थीं
बीते कुछ दिनों से देश के कई प्रदेशों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं. इसी बीच राजधानी में भी एक होटल में 9 कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी मिली है कि 28 फरवरी को परदेसी गर्ल के नाम से मशहूर महिमा चौधरी होटल में ठहरी थीं, जिसके बाद से स्वास्थ विभाग की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.
पढ़ें: सिविल अस्पताल के पीआईसीयू में ABGA मशीन खराब, भटक रहे मरीज
60 लोगों के लिए गए नमूने
होटल में 9 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को 60 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 24 लोग बाहर से आए हुए हैं, जो होटल में ठहरे हुए थे. होटल में ठहरे हुए 14 अन्य लोगों के नमूने लेना अभी बाकी है. संक्रमण का पता लगाने के लिए विभाग की ओर से फोकस सैंपलिंग की जा रही है.