लखनऊ: गोपेश्वर गोशाला में आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल की उपस्थिति में अयोध्या धाम में बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ.
अलौकिक रूप में विकसित होगी अयोध्या
इस अवसर पर प्रांत प्रचारक ने अयोध्या के विकास पर अपने विचार रखे. मंदिर निर्माण के साथ धर्मशाला, चिकित्सालय, संतों के आवास, यात्री आवास के साथ ही संपूर्ण अयोध्या का विकास एक वैदिक नगरी के रूप में किया जाएगा.
लोगों ने दिल खोलकर दान दिया
इस अभियान में क्षेत्रीय लोगों ने पूर्ण भावना से सहयोग किया. इस अवसर पर अवध प्रांत के गो संवर्धन प्रमुख व गोशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता ने बताया कि मुकुंद धाम आश्रम के महंत ब्रह्म ज्योति महाराज की तरफ से 51 हजार रुपये, गोशाला परिवार की तरफ से 51 हजार रुपये, अनिल सिंह चौहान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की तरफ से 21 हजार रुपये, अभिषेक गुप्ता सचिव गोपेश्वर गोशाला की तरफ से 11 हजार रुपये का चेक राम मंदिर समर्पण निधि में दान किया गया. गोपेश्वर गोशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता ने बताया कि निधि समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रांत प्रचारक के निर्देशन में क्षेत्र में यह कार्यक्रम चल रहा था. क्षेत्रीय लोगों ने मंदिर निर्माण के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों ने भविष्य में मंदिर निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लिया.