लखनऊ : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी कि NHAI लखनऊ की जनता को इस जनवरी तक बहुत बड़ी सौगात देगा. जिससे आम लोगों को जाम (NHAI will give a big gift to Lucknow) और भीड़ से निजात मिलेगी. लखनऊ के चारों ओर 104 किलोमीटर का आउटर रिंग रोड तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही रिंग रोड पर मुंशी पुलिया से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज तक नए पुलों का निर्माण पूरा हो जाएगा. जिससे ट्रांस गोमती से लेकर पूरे शहर में जाम से लोगों को राहत मिलेगी. आउटर रिंग रोड के बन जाने से लखनऊ में बेवजह आने वाले करीब दो लाख वाहन रोजाना कम आएंगे और वह लखनऊ की सीमाओं से ही दूसरे जिलों में चले जाएंगे, जबकि मुंशी पुलिया से लेकर कल्याणपुर तिराहे तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो जाने से इस पूरे रास्ते पर लगने वाला भयंकर जाम समाप्त हो जाएगा. इससे लाखों लोगों को राहत मिल सकेगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ में प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि 'यह प्रोजेक्ट रक्षा मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. जिन पर लंबे समय से काम चल रहा है. लखनऊ के चारों ओर 104 किलोमीटर का आउटर रिंग रोड 2017 से निर्माणाधीन है जोकि अब पूरा ही होने वाला है. इस आउटर रिंग रोड के निर्माण पर करीब पांच हजार करोड़ रुपए का खर्चा आ रहा है, जिसमें फिलहाल कुर्सी रोड से लेकर देवां रोड तक और देवां रोड से गोसाईगंज तक कोई यातायात का संचालन किया जा रहा है. देवा रोड से गोसाईगंज तक राज्य सरकार ने करीब 10 किलोमीटर का निर्माण करवाया है, जबकि बाकी 94 किलोमीटर का निर्माण केंद्र सरकार के सहयोग से NHAI कर रहा है. इसके बचे स्ट्रेच जोकि कुर्सी रोड से सीतापुर रोड, सीतापुर रोड से हरदोई रोड, हरदोई रोड से कानपुर रोड, कानपुर रोड से रायबरेली रोड और रायबरेली रोड से सुल्तानपुर रोड तक है, वह भी अगले दो से तीन महीने में पूरे हो जाएंगे और पूरा यातायात संचालित होने लगेगा. उन्होंने बताया कि इसके बाद में लखनऊ के बाहर से जिन वाहनों को दूसरे जिले में जाना होगा वह लखनऊ शहर के भीतर नहीं आएंगे और आउटर रिंग रोड के जरिए ही अन्य जिलों की यात्रा करेंगे. इससे शहर के भीतर आने वाले दो लाख वाहन कम हो जाएंगे और लखनऊ पर यातायात का भारी-भरकम बोझ कम हो जाएगा. शहर के अलग-अलग इलाके से आगरा एक्सप्रेस वे तक जाने वाले वाहनों को भी आउटर रिंग रोड के तौर पर नया रास्ता मिल जाएगा और इससे भी जाम काफी कम होगा.
शहर के भीतर भी राहत वाली बात होगी : पॉलिटेक्निक से मुंशी पुलिया के बीच और सेक्टर 25 इंदिरा नगर से कल्याणपुर तिराहे तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम भी जनवरी माह में पूरा हो जाएगा. इन फ्लाईओवर का काम बीच-बीच में बचा हुआ है, जिसको जोड़कर पूरा किया जा रहा है. इनका निर्माण पूरे हो जाने के बाद न केवल शहर के भीतर बल्कि अयोध्या रोड से सीतापुर रोड और सीतापुर रोड से अयोध्या रोड की ओर जाने वाले वाहनों को भी निर्बाध आवागमन प्राप्त होगा, जिस शहर में जाम के हालात कम होंगे और ट्रांस गोमती के लोग जो इन पुल निर्माण की वजह से लंबे समय से परेशान हो रहे हैं उनको भी राहत मिलेगी. दो दो किलोमीटर के इन दो पुलों का निर्माण लगभग 60 करोड़ रुपए में किया जा रहा है. इसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर एक और पुल का निर्माण होगा और पूरा इनर रिंग रोड एलिवेटेड हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : 104 किमी में बसेगा नया लखनऊ, थोक बाजार जाएंगे आउटर रिंग रोड के किनारे
यह भी पढ़ें : आउटर रिंग रोड के किनारे 104 किमी में बनेगा एक और लखनऊ, 6 साल में होगा तैयार