लखनऊ: लॉकडाउन के समय इमरजेंसी वाहन और आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए चलाए गए वाहनों के आवागमन की सुगमता को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 मार्च की रात 12 बजे से सभी टोल को टैक्स फ्री कर दिया था. वहीं लॉकडाउन फेस-2 में दी जाने वाली 20 तारीख से छूट और एनएचएआई के घाटे को देखते हुए केंद्र सरकार दोबारा से सभी टोल टैक्स को नई दरों के साथ शुरू करने जा रही है.
लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-30 पर बने टोल टैक्स पर टोल टैक्स के एचचार ने हमें बताया कि 19 तारीख की रात 12 बजे से टोल टैक्स नई दरों के साथ शुरू कर दिए जाएंगे. इमरजेंसी वाहनों और विशेष पास वाहनों के लिए टैक्स फ्री किया गया है.
वहीं सभी कमर्शियल वाहनों से टोल वसूला जाएगा. नई दरों की अगर बात की जाए तो लो मोटर व्हीकल को 5 रुपये, बस व मिनी ट्रक को 10 रुपये और भारी कमर्शियल वाहनों के रेट में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ोतरी की दरें हर साल 1 अप्रैल से लागू की जाती हैं.
20 तारीख से दी जाने वाली छूट और टोल टैक्स के घाटे को देखते हुए केंद्र सरकार ने 19 तारीख की रात 12 बजे से देशभर के टोल टैक्स को नई दरों के साथ शुरू करने का फैसला लिया है. साथ ही लॉकडाउन के चलते लोग बेवजह बाहर न निकलें उसके लिए पुलिस व प्रशासन की टीमें टोल पर लगाई गई हैं.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा