लखनऊः लॉकडाउन के दौरान तमाम संस्थाएं और लोग सामने आकर गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास सब कुछ तो है पर वह सिर्फ घर में बैठकर बोर हो रहे हैं. ऐसे में राजधानी के कुछ एनजीओ ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बीड़ा उठाया है कि घर में बैठे लोगों को कुछ ऐसे काम दिए जाएं, जिससे उनका मनोरंजन भी हो सके और आत्मविश्वास भी बढ़े सके.
![task during lockdown.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-lockdown-social-media-task-by-ngo-viz-byte-7200976_06042020183218_0604f_1586178138_587.jpg)
व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए दिए जा रहे टास्क
सरल केयर फाउंडेशन नामक संस्था लोगों की बोरियत भगाने और साथ ही कुछ बेहतरीन करने के लिए व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे जगहों पर कुछ टास्क दे रही हैं. संस्था की अध्यक्ष रीता सिंह का कहना है कि, बच्चों का ध्यान बांटने और उन्हें प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से स्लोगन राइटिंग, सेल्फी विद स्माइल, मास्क लगाकर कोरोना से बचाव अभियान, हैंड वॉश अभियान, कोरोना से बचाव में सैनिटाइजर अभियान जैसे कंपटीशन और टास्क दिए जा रहे है.
![task during lockdown.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-lockdown-social-media-task-by-ngo-viz-byte-7200976_06042020183218_0604f_1586178138_389.jpg)
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: दीये से लगी घर में आग, बच्चा झुलसा
बच्चों के साथ बड़ों के लिए भी टास्क
इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज नामक संस्था के संस्थापक मयंक रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान जागरूकता के तौर पर लोग कई ऐसे काम कर रहे हैं, जो जागरूकता के लिहाज से तो बेहतरीन है, पर उसमें कहीं न कहीं छोटी-छोटी गलतियां हो रही है. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ छोटे-छोटे टास्क दिए, जिसमें बच्चों के साथ बड़े भी शामिल हो.
![task during lockdown.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-lockdown-social-media-task-by-ngo-viz-byte-7200976_06042020183218_0604f_1586178138_18.jpg)
आर्ट और कल्चर जैसी कई प्रतियोगिताएं
सृजन फाउंडेशन के संस्थापक अमित सारिकवाल ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर आर्ट और कल्चर जैसी कई प्रतियोगिताएं करा रहे हैं, जिनमें रोज अलग-अलग थीम दी जाती है, जिसके माध्यम से बच्चे अपनी फोटो और वीडियो भेजते हैं.
![task during lockdown.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-lockdown-social-media-task-by-ngo-viz-byte-7200976_06042020183218_0604f_1586178138_430.jpg)