ETV Bharat / state

लखनऊ: जौनपुर, एटा और फतेहपुर के अगले सीएमओ चयनित - etah cmo

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में सेवानिवृत्त हो रहे अलग-अलग जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के स्थान पर नए चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति तय हो चुकी है. वर्तमान सीएमओ के रिटायरमेंट तक इन नए पदाधिकारियों को विशेष कार्यभार सौंपा गया है.

new cmo of jaunpur, etah and fatehpur
शासन के आदेश पर नए सीएमओ नियुक्त हुए
author img

By

Published : May 26, 2020, 8:13 AM IST

लखनऊ: कोरोना काल के बीच सेवानिवृत्त हो रहे अलग-अलग जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के स्थान पर नए चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति तय हो चुकी है. वर्तमान सीएमओ के रिटायरमेंट तक इन नए पदाधिकारियों को विशेष कार्यभार सौंपा गया है. प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में संयुक्त निदेशक ग्रेड के तीन चिकित्सा अधिकारियों को जौनपुर, एटा और फतेहपुर के अगले सीएमओ के रूप में चयनित किया गया है.

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में कार्यरत वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. राकेश कुमार को जौनपुर के अगले सीएमओ का पदभार दिया जाएगा.

इसके अलावा जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरविंद कुमार गर्ग को एटा का सीएमओ बनाया जाएगा. इसके साथ ही बरेली मंडल के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संयुक्त निदेशक डॉ. सूर्य प्रकाश अग्रवाल को फतेहपुर के अगले सीएमओ के पद पर तैनाती दी गई है.

वर्तमान में डॉ. राम जी पांडेय जौनपुर के सीएमओ के पद पर तैनात हैं. इनका रिटायरमेंट 30 जून को होना है. वहीं डॉ. अजय अग्रवाल एटा और डॉ. उमाकांत पांडेय फतेहपुर के सीएमओ हैं. इन दोनों का रिटायरमेंट 31 जुलाई को होने वाला है.

इस लिहाज से डॉ. राकेश कुमार को 15 जून, डॉ. अरविंद गर्ग और डॉ. सूर्य प्रकाश अग्रवाल को 15 जुलाई को विशेष कार्याधिकारी के पद पर जौनपुर, एटा और फतेहपुर में दायित्व संभालने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: मंडल मुख्यालयों पर बनेगा एकीकृत सरकारी कार्यालय, मंडल स्तर के सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद

लखनऊ: कोरोना काल के बीच सेवानिवृत्त हो रहे अलग-अलग जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के स्थान पर नए चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति तय हो चुकी है. वर्तमान सीएमओ के रिटायरमेंट तक इन नए पदाधिकारियों को विशेष कार्यभार सौंपा गया है. प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में संयुक्त निदेशक ग्रेड के तीन चिकित्सा अधिकारियों को जौनपुर, एटा और फतेहपुर के अगले सीएमओ के रूप में चयनित किया गया है.

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में कार्यरत वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. राकेश कुमार को जौनपुर के अगले सीएमओ का पदभार दिया जाएगा.

इसके अलावा जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरविंद कुमार गर्ग को एटा का सीएमओ बनाया जाएगा. इसके साथ ही बरेली मंडल के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संयुक्त निदेशक डॉ. सूर्य प्रकाश अग्रवाल को फतेहपुर के अगले सीएमओ के पद पर तैनाती दी गई है.

वर्तमान में डॉ. राम जी पांडेय जौनपुर के सीएमओ के पद पर तैनात हैं. इनका रिटायरमेंट 30 जून को होना है. वहीं डॉ. अजय अग्रवाल एटा और डॉ. उमाकांत पांडेय फतेहपुर के सीएमओ हैं. इन दोनों का रिटायरमेंट 31 जुलाई को होने वाला है.

इस लिहाज से डॉ. राकेश कुमार को 15 जून, डॉ. अरविंद गर्ग और डॉ. सूर्य प्रकाश अग्रवाल को 15 जुलाई को विशेष कार्याधिकारी के पद पर जौनपुर, एटा और फतेहपुर में दायित्व संभालने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: मंडल मुख्यालयों पर बनेगा एकीकृत सरकारी कार्यालय, मंडल स्तर के सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.