- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सोनभद्र दौरा आज
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पहुंचेगे. वे यहां पर बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद विद्यार्थियों के लिए आश्रम में बनाए गए हॉस्टल का उद्घाटन भी करेंगे.
- सीएम योगी आज वाराणसी में रहेंगे
सीएम दोपहर दो बजे से पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे. सुबह के वक्त पार्टी के पदाधिकारी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
- वसीम रिजवी के खिलाफ आज प्रदर्शन
आज राजधानी लखनऊ में वसीम रिज़वी के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन. शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के खिलाफ राजधानी लखनऊ में मुस्लिम समुदाय समेत कई धर्मो के धर्मगुरु एकत्रित होकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
- बीजेपी जारी कर सकती है लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी आज पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. बीजेपी का मुख्य तौर पर फोकस बंगाल पर रहेगा. इससे पहले शनिवार देर रात तक बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई.
- केंद्रीय गृह मंत्री का असम दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम दौरे पर रहेंगे. गृह मंत्री अमित शाह मरघेरिता और नाजिरा विधानसभा में बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
- 55 के हुए आमिर
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान आज अपना 55वां जन्मदिन मनाएंगे.‘गजनी’ के साथ शुरू किया था 100 करोड़ का ट्रेंड,. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पिटने के बाद से नहीं आए फिल्मों में नजर.
- किसान आंदोलन का 109वां दिन
तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान 109 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं
- जारी हो सकता है TMC का घोषणा पत्र
तृणमूल कांग्रेस आज नंदीग्राम दिवस के अवसर पर चुनावी घोषणा पत्र आज जारी कर सकती है. पार्टी पहले घोषणापत्र जारी करने वाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने के चलते पार्टी ने इसे स्थगित कर दिया था.
- भारत और इंग्लैंड के बीच होगा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच आज टी-20 का दूसरा मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. मेहमान इंग्लैंड टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.